Manipur HSLC result 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मणिपुर ने 8 जुलाई, 2022 को एचएसएलसी परीक्षा परिणाम 2022 यानि 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in पर देख सकते हैं। छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करके कक्षा 10 एचएसएलसी परिणाम 2022 की जांच कर सकते हैं।
इस साल, BSEM ने 7 अप्रैल से 11 मई, 2022 तक मणिपुर हाई स्कूल परीक्षा आयोजित की थी। मणिपुर HSLC परीक्षा परिणाम कक्षा 10 की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री बसंत कुमार की उपस्थिति में BOSEM परीक्षा हॉल में की गई है। इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर इसका डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है। परीक्षार्थी जरूरी क्रेडेंशियल से लॉगिन करके इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
मणिपुर एचएसएलसी परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने की प्रक्रिया
जानिए किसने किया टॉप
मणिपुर एचएसएलसी 2022 परीक्षा परिणाम में राहुल लैशराम ने 586 अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की है। उनके बाद नोंगमैथेम धनजीत और तनिष्क तोंगब्रम दूसरे नंबर हैं जिन्होंने 585 अंक प्राप्त किए हैं। जबकि मेनका हुइड्रोम और जेसिया ख्वैराकपम ने 584 अंकों के साथ तीसरी रैंक साझा की है। इससे पहले मणिपुर एचएसई 2022 परिणाम 6 जुलाई को घोषित किया गया था।
कोरोना के चलते पिछले साल नहीं हुई थी परीक्षा
पिछले साल, लगभग 47,208 छात्रों ने मणिपुर कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। COVID-19 के कारण बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी। ऐसे में परिणाम मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर तैयार किया गया था और सभी छात्रों को पास घोषित किया गया था।