MBOSE SSLC, HSSLC Result 2022: घोषित हुए मेघालय बोर्ड 10वीं व 12वीं के परिणाम, यहां से करें चेक

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Jun 10, 2022 | 10:44 IST

MBOSE Meghalaya Board SSLC, HSSLC Result 2022: MBOSE SSLC, HSSLC results 2022 Released: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एमबीओएसई) एसएसएलसी (कक्षा 10) और एचएसएसएलसी (कक्षा 12) आर्ट्स स्ट्रीम के फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। छात्र यहां से रिजल्ट चेक कर सकते हैं...

MBOSE, meghalaya, meghalaya SSLC 10th results, meghalaya SSLC board results
मेघालय बोर्ड 10वीं व 12वीं के परिणाम जारी 
मुख्य बातें
  • मेघालय बोर्ड ने 10वीं व 12वीं के परिणाम जारी कर दिया है।
  • बता दें, 12वीं के केवल आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी हुआ है।
  • रिजल्ट चेक करने के लिए यहां आधिकारिक साइट दी गई है।

Meghalaya Board of School Education (MBOSE) SSLC (Class 10) and HSSLC (Class 12) Arts stream final exam results की घोषणा की दी गई है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे अब mbose.in या megresults.nic.in से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

मेघालय बोर्ड एसएसएलसी और एचएसएसएलसी आर्ट्स स्ट्रीम के परिणामों की जांच करने के लिए, छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा। यहां एमबीओएसई एसएसएलसी, एचएसएसएलसी कला परिणामों की जांच करने के लिए सीधा लिंक और रिजल्ट चेक करने का तरीका बताया गया है।

How to check Meghalaya 10, 12 results 2022 मेघालय बोर्ड रिजल्ट 2022

  • आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जाएं।
  • होमपेज पर इस नाम से लिंक मिलेंगे
    • Results of Secondary School Leaving Certificate Examination 2022
    • Results of Higher Secondary School Leaving Certificate Examination (Arts) 2022
  • अपने क्लास के ​अनुसार लिंक का चुनाव करें, आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।


Direct LInk for - Results of Secondary School Leaving Certificate Examination 2022

Direct LInk for - Results of Higher Secondary School Leaving Certificate Examination (Arts) 2022

छात्र अब अपने एसएसएलसी और एचएसएसएलसी आर्ट्स के परिणाम ऑनलाइन इस डायरेक्ट लिंक की मदद से देख सकते हैं, लेकिन मार्क शीट और physical copies की जानकारी के लिए अभी छात्रों को इंतजार करना होगा।

बता दें, HSSLC (Commerce) और HSSLC (Science) के परिणाम पहले यानी 26 मई, 2022 को जारी कर दिए गए थे।

अगली खबर