MP Board MPBSE 10th, 12th Result 2022: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का परिणाम जल्द, रिजल्ट के दिन मिलेगी ये खास सुविधा

MP Board MPBSE Class 10th, 12th Result 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट अगले 2-3 दिन में जारी हो सकता है।

MP Board Result 10 th and 12th update
एमपी बोर्ड के रिजल्ट जल्द  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  •  एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए है।
  • बोर्ड बच्चों की काउंसलिंग भी करेगा। जिससे बच्चे ड्रिपेशन में जाने से बच सकें।
  • काउंसलिंग की सुविधा डायल 100 या फिर उमंग हेल्पलाइन के जरिए मिलेगी।

MP Board MPBSE 10th, 12th Result 2022 Date: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट अब कभी भी जारी हो सकता है। ऐसी संभावना है कि रिजल्ट अगले 2-3 दिन में जारी हो सकता है। रिजल्ट को छात्र-छात्राएं एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या फिर mponline.gov.in  पर देख सकेंगे। इस बीच बोर्ड ने छात्रों के लिए एक अहम ऐलान किया है। जिसका फायदा रिजल्ट जारी होने के बाद बच्चे और उनके अभिभावक उठा सकते हैं।

MP Board 10th 12th Result 2022 Today LIVE: Check here

बच्चों को मिलेगी काउंसलिंग: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए है। ऐसे में कई बार रिजल्ट मन मुताबिक नहीं आने के बाद बहुत से छात्र हताश हो जाते हैं। इसे देखते हुई एमपी बोर्ड ने काउंसलिंग की सुविधा शुरू की है। जिसमें छात्र या उनके अभिभावक बच्चों को डिप्रेशन से बचाने के लिए डायल 100 या फिर उमंग हेल्पलाइन का सहारा ले सकते हैं। जहां पर बच्चों की काउंसलिंग की जाएगी। और अगर जरूरत पड़ी तो काउंसलर बच्चों के घर पर पहुंच कर उसे काउंसलिंग देगा। परीक्षा फरवरी-मार्च 2022 में हुई थी।  इस साल एमपी बोर्ड एग्जाम के सिलेबस और मार्किंग स्कीम में बदलाव किया गया है।

ऐसे मिलेंगे मार्क्स: परीक्षा में एक विषय के अधिकतम 100 नंबर तय किए गए हैं। जिसमें एक पेपर में 80 नंबर थ्योरी पर आधारित हैं। जबकि बाकी 20 नंबर प्रोजेक्ट्स और प्रैक्टिकल के आधार पर दिए जाएंगे। जिन विषयों में प्रैक्टिकल की परीक्षा ली गई है, उनमें थ्योरी यानी लिखित परीक्षा के 70 नंबर और प्रैक्टिकल के 30 नंबर जुड़ेंगे। छात्रों को थ्योरी में पास होने के लिए 70 में से 25 नंबर चाहिए होंगे, जबकि टोटल 100 में से 33  नंबर पाना  होगा।

इन सवालों पर 100 फीसदी नंबर: मध्य प्रदेश बोर्ड ने इस बार 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती की है। साथ ही बोर्ड ने कॉपियों का मूल्यांकन के तरीके में बदलाव किया है। इसके तहतशिक्षकों को निर्देश दिया गय है कि सिलेबस के बाहर से पूछे गए प्रश्नों में छात्रों को पूरे नंबर दिया जाय।

अगली खबर