MSBTE Summer Diploma Result 2022: घोषित हुए MSBTE समर डिप्लोमा परीक्षा के परिणाम, msbte.org.in पर करें चेक

MSBTE Summer Diploma Result 2022 Maharashtra on www.msbte.org.in: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने समर डिप्लोमा का रिजल्ट जारी कर दिया है। MSBTE की परीक्षा में उपस्थित छात्र आधिकारिक वेबसाइट msbte.org.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।

msbte, msbte result, msbte result 2022, msbte diploma result, msbte diploma result 2022
यहां चेक करें एमएसबीटीई समर डिप्लोमा का रिजल्ट 
मुख्य बातें
  • जारी हो गया एमएसबीटीई समर डिप्लोमा का रिजल्ट।
  • इस बार एमएसबीटीई परीक्षा जून में आयोजित की गई थी।
  • नीचे दिए इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट करें चेक

MSBTE Summer Diploma Result 2022: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने आज यानी 29 जुलाई 2022 को समर डिप्लोमा का रिजल्ट जारी कर दिया है। MSBTE की परीक्षा में उपस्थित छात्र आधिकारिक वेबसाइट msbte.org.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। यहां क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार महाराष्ट्र के टॉप पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिला ले सकेंगे। इस बार एमएसबीटीई परीक्षा जून के अंत में आयोजित की गई थी। अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Read More - UPSESSB ने टीजीटी व पीजीटी परीक्षा को लेकर जारी किया नोटिफिकेशन, फर्जी खबरों से रहें सावधान

MSBTE Summaer Diplome Result 2022 - ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले MSBTE की आधिकारिक वेबसाइट msbte.org.in  पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर MSBTE Summer Diploma Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज खुल जाएगा, यहां अपना पंजीकरण संख्या व पासवर्ड दर्ज करें।
  • रिजल्ट के साथ मैरिट लिस्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

बता दें एमएसबीटीई की टैक्निकल परीक्षाएं जून के अंत में आयोजित की गई थी, इसके लिए लाखों की संख्या में छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। ऐसे में सभी अभ्यर्थियों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आयोजित की गई थी।

जारी हो गया एसएससी सीजीएल टियर-2 का एडमिट कार्ड, ssc.nic.in पर करें डाउनलोड

दो बार आयोजित की जाती है परीक्षा

बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 10 से 15 दिनों के भीतर ओरिजिनल मार्कशीट उपलब्ध करवा  दी जाएगी। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन देशभर के सबसे प्रसिद्ध पॉलिटेक्निक संस्थानों में से एक है। बोर्ड सालभर में दो बार परीक्षा आयोजित करता है। इसे समर व विंटर डिप्लोमा में वर्गीकृत किया जाता है।

अगली खबर