SSC MTS Result 2021: एमटीएस टियर-1 परीक्षा के रिजल्ट जल्द, देखें फाइनल आंसर-की, कट-ऑफ व अन्य जानकारी

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Feb 04, 2022 | 15:35 IST

SSC MTS Tier 1 Result 2021: क्या आपने भी एमटीएस टियर 1 परीक्षा में भाग लिया था, यदि हां तो यहां चेक करें रिजल्ट, फाइनल आंसर की व कटऑफ जारी होने की संभावित तिथि। उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर पीडीएफ रूप में परिणाम चेक कर सकेंगे...

ssc mts, ssc, ssc mts result 2021, ssc mts result, ssc mts tier 1 result 2021,
SSC MTS Tier 1 देखें फाइनल आंसर-की, कट-ऑफ व अन्य जानकारी 
मुख्य बातें
  • एमटीएस टियर 1 परीक्षा के रिजल्ट जल्द जारी होने की संभावना है।
  • उम्मीदवार यहां रिजल्ट, फाइनल आंसर की व कटऑफ जारी होने की संभावित तिथि देख सकते हैं।
  • ssc.nic.in पर पीडीएफ रूप में आएगा परिणाम

SSC MTS Tier 1 Result 2021 Date: Staff Selection Commission Multi-Tasking Staff, SSC MTS 2021-22 Tier 1 Result का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए जल्द ही एसएससी एमटीएस रिजल्ट से जुड़ा अपडेट आने वाला है। रिजल्ट या नोटिफिकेशन जारी होते ही आप कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के अलावा इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक पा सकेंगे।

एसएससी एमटीएस रिजल्ट कब आ रहा है?

आधिकारिक तौर पर ऐसी जानकारी रिलीज नहीं की गई है कि एसएससी एमटीएस रिजल्ट कब आएगा, (SSC MTS 2021-22 Tier 1 result) लेकिन सूत्रों के अनुसार, एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2021 टियर 1 रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा।

अभी तक का स्टेट्स

एसएससी एमटीएस 2021-22 टियर 1 परीक्षा (SSC MTS 2021-22 Tier 1 exam) 5 अक्टूबर 2021 से लेकर 2 नवंबर 2021 के बीच आयोजित की गई थी। इसके बाद 12 नवंबर, 2021 को ssc mts tier 1 Answer key जारी की गई, जिसे 18 नवंबर, 2021 तक देखा जा सकता है या आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन किया जा सकता था। देखा जाए, तो 18 नवंबर से लेकर अभी तक ढाई माह का समय गुजर चुका है, यही कारण है कि एसएससी एमटीएस परिणाम टियर 1 जारी होने की संभावनाएं तेज होती जा रही हैं।

क्यों है इस परीक्षा की डिमांड

इस परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों के बीच इसलिए हड़बड़ी रहती है क्योंकि इस परीक्षा के के लिए हायर एजुकेशन नहीं मांगी जाती है, यदि आप 10वीं पास है तो एसएससी एमटीएस परीक्षा देने के पात्र होंगे।

कटऑफ

एसएससी एमटीएस टियर -1 कट ऑफ 2019 देखकर आप इस वर्ष के कटऑफ का अंदाजा लगा सकेंगे-

राज्य/संघ राज्य क्षेत्र 18-25 वर्ष  18-27 वर्ष
दिल्ली       86.18 84.94
राजस्थान         91.48 90.39
उत्तराखंड         84.51 85.44

SSC MTS Tier 1 exam में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर, आयोग SSC MTS Tier 2 exam के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा। ssc mts tier 1 result date 2021 घोषित होने के बाद आयोग आप आधिकारिक साइट के अलावा timesnowhindi.com/education से भी लेटेस्ट अपडेट पा सकेंगे।

अगली खबर