NEET PG 2020 January Result: जारी हुआ नीट पीजी जनवरी 2020 का रिजल्ट, natboard.edu.in पर ऐसे करें चेक

NEET PG Result 2020 For January Session:नीट पीजी 2020 जनवरी सेशन एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। जानिए कैसे करें अपना रिजल्ट चेक...

NEET PG Result 2020
NEET PG Result 2020 
मुख्य बातें
  • नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने नीट पीजी रिजल्ट 2020 की घोषणा कर दी है।
  • कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर चेक कर सकते हैं।
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक जनरल कैटेगरी की कट ऑफ 366 है।

नई दिल्ली. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने नीट पीजी रिजल्ट (NEET PG Result) 2020 की घोषणा कर दी है। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर चेक कर सकते हैं।  आपको बता दें कि इस साल नीट पीजी की परीक्षा 5 जनवरी को आयोजित की गई थी। 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक जनरल कैटेगरी की कट ऑफ 366 है। वहीं, एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी की कट ऑफ 319 है।  परीक्षा के कुल अंक 1200 है। नीच दिए गए स्टेप्स के जरिए आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं।  

  • सबसे पहले नेशनल बोर्ड और एग्जामिनेशन की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in
  • वेबसाइट के होम पेज पर नीट पीजी रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें।
  •  एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट इस पीडीएफ फाइल पर चेक कर सकते हैं।  
  •  कैंडिडेट्स अपना नीट पीजी 2020 का रिजल्ट तीन फरवरी 2020 को ऑफिशियल वेबसाइट पर से डाउनलोड कर सकते हैं। 

ये है कटऑफ 

Category Minimum Eligibility Criteria
 
Cut-off score (out of 1200)
General Category (UR/EWS) 50th Percentile 366
SC/ST/OBC (Including PWD of
SC/ST/OBC)
40th Percentile 319
UR-PWD 45th Percentile 342

कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में क्वालिफाई किए हैं, उन्हें अपनी इंटर्नशिप 31 मार्च 2020 तक पूरी करनी होगी। आपको बता दें कि नीट पीजी रिजल्ट के जरिए भारत के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट और  डिप्लोमा कोर्स जैसे एमएस/एमएस  में एडमिशन मिलता है। 

अगली खबर