नई दिल्ली : मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET (यूजी) 2021 की तारीख के ऐलान के बाद NEET (पीजी) 2021 की तारीख का भी ऐलान हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि NEET पोस्टग्रेजुएट परीक्षा 11 सितंबर को को होगी। इसके अलगे ही दिन 12 सितंबर को NEET (यूजी) 2021 का आयोजन होगा, जिसका ऐलान सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया था।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर बताया, 'हमने नीट स्नातकोत्तर परीक्षा 11 सितंबर, 2021 को कराने का फैसला किया है। युवा चिकित्सक अभ्यर्थियों को मेरी शुभकामनाएं।'
नीट-पीजी की परीक्षा 18 अप्रैल को ही होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महारी की दूसरी लहर और संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इसे स्थगित कर दिय गया था। अब सरकार ने यह परीक्षा 11 सितंबर को कराने की घोषणा की है। इस दौरान कोविड संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी सभी नियमों का पालन किया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
वहीं, नीट यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मंगलवार शाम 5 बजे से NTA की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर शुरू हो गया है। आवेदन की आखिरी तारीख 6 अगस्त रखी गई है। हालांकि अभ्यर्थी फीस का भुगतान 7 अगस्त तक कर सकेंगे। NEET UG 2021 Registration के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें। इस बारे में विस्तृत जानकारी आप NTA की वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को नीट यूजी परीक्षा 12 सितंबर को कराने की घोषणा की थी और कहा था कि परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिए उन शहरों की संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई है, जहां परीक्षा आयोजित की जानी है। पिछली बार जहां नीट यूजी के लिए 3,862 परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई थी, वहीं इस बारे इसे और बढ़ाया जाएगा।