NEET SS 2021: National Board of Examination (NBE) ने NEET SS के लिए तिथियां घोषित कर दी हैं। उम्मीदवार natboard.edu.in पर जाकर या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके परीक्षा की तिथियों को देख सकते हैं।
Announcement of National Eligibility cum Entrance Test-Super Specialty (NEET-SS) 2021
या आप चाहें तो सीधे इस लिंक से भी NEET SS 2021 परीक्षा की तिथियां चेक कर सकते हैं - NEET-SS 2021 exam date
NEET-SS 2021 के लिए आवेदन पत्र केवल nbe.edu.in पर 14 सितंबर (शाम 3 बजे से) से 4 अक्टूबर 2021 (रात 11:55 बजे) तक ऑनलाइन जमा किए जा सकता हैं।
परीक्षा की अवधि
छात्र ध्यान दें, यह परीक्षा 150 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाती है और इसमें कुल 150 प्रश्न होते हैं।