NEET UG 2021 Counselling: एमसीसी ने नीट यूजी की खाली सीटों के लिए हुई काउंसलिंग का रिजल्‍ट किया जारी, ऐसे करें चेक

NEET UG 2021 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी 2021 के लिए खाली सीटों के लिए हुई काउंसलिंग का रिजल्ट जारी कर दिया है। ये एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्‍ध है।

NEET UG 2021 Counselling
NEET UG 2021 Counselling 
मुख्य बातें
  • स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए की गई थी काउंसलिंग
  • 5 से 9 अप्रैल तक उम्‍मीदवारों को करना होगा रिपोर्ट
  • आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं अधिसूचना

NEET UG 2021 Counselling for stray vacancy round: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (नीट यूजी 2021) की खाली सीटों के लिए हुई काउंसलिंग का प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने स्ट्रे वेकेंसी राउंड यानि बची हुई सीटों के लिए आवेदन किया था, वे सीट आवंटन परिणामों की जांच कर सकते हैं। इसके लिए उन्‍हें एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करना होगा। 

वे सभी उम्मीदवार जो ऑनलाइन खाली सीटों के लिए हुए आवंटन के तहत अपनी सीट सुरक्षित करेंगे, उन्हें रिपोर्टिंग के लिए उपस्थित होना होगा। रिपोर्टिंग 5 अप्रैल से शुरू होगी और 9 अप्रैल, 2022 तक जारी रहेगी।

ऐसे चेक करें काउंसलिंग का रिजल्‍ट 

  • एमसीसी नीट यूजी 2021 काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के परिणाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर, 'नीट-यूजी 2021 काउंसलिंग' विकल्प पर क्लिक करें।
  • 'वर्तमान घटनाओं' के तहत, 'प्रोविजनल रिजल्ट स्ट्रे वेकेंसी राउंड यूजी 2021' पर क्लिक करें।
  • एक पीडीएफ दिखाई देगा। इस दौरान उम्मीदवार अपना नाम / रैंक और आवंटित कॉलेज की जांच करें।
  • अब रिजल्‍ट डाउनलोड करें और भविष्‍य के लिए इसका प्रिंटआउट रखें। 

Check direct link for stary vacancy round result 

इस साल चार राउंड में हो रही काउंसलिंग 
इस साल अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए NEET-UG 2021 काउंसलिंग दो के बजाय चार राउंड में आयोजित की जा रही है। जिनमें AIQ राउंड 1, AIQ राउंड 2, AIQ मॉप-अप राउंड और AIQ स्ट्रे वेकेंसी राउंड शामिल है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस साल राज्य में खाली एमबीबीएस और बीडीएस सीटों को सरेंडर नहीं किया। इन सीटों को एमसीसी खुद भरेगी। पहले राज्य सरेंडर की गई सीटों को सामान्य वर्ग के कोटे से भरता था। 
 

अगली खबर