NEET UG 2022 Answer Key Date: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जल्द ही नीट यूजी 2022 आंसर की जारी कर सकता है। कयास लगाया जा रहा है कि, एनटीए आज शाम 6 बजे नीट उत्तर पुस्तिका जारी करने वाला है। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद एक हफ्ते के भीतर फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी, इसके एक से दो दिन के भीतर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
इस बार नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी की परीक्षा 17 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी, इसके लिए कुल 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। बता दें आंसर की के साथ ओएमआर रिस्पांस शीट भी जारी किया जाएगा। यदि इसमें कोई श्रुटि पाई जाती है तो, अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे। नीट यूजी 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपनी उत्तर पुस्तिका व ओएमआर रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकेंगे।
Read More - घोषित हो गया यूपी बीएड जेईई परिणाम, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
NEET UG 2022 Answer Key, ऐसे करं डाउनलोड
जानें कब जारी होंगे SSC MTS परिणाम? यहां है अपडेट
एडमिशन के लिए सीटें कम
नीट की परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी भारत के सरकारी व प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीवीएस, व बीएससी के लिए दाखिला ले सकेंगे। हालांकि इस बार मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए सीटें कम हैं, ऐसे में रिजल्ट 10 प्रतिशत के आसपास रह सकता है। शिक्षा विशेषज्ञों की मानें तो अनारक्षित उम्मीदवारों (General Category) एआईक्यू 15% कोटा के तहत सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए कम से कम 650 अंक प्राप्त करना होगा, जबकि स्टेट कोटा की 85 फीसदी सीटों पर 600 से अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी दाखिला ले सकेंगे। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। आंसर की जारी होने के बाद आपको यहां सबसे पहले सूचित किया जाएगा।