NEET UG Admit Card 2022 date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG 2022) के लिए जारी होने वाले एडमिट कार्ड का उम्मीदवारों को काफी समय से इंतजार था। आखिरकार एडमिट कार्ड जारी करने की डेट घोषित कर दी गई है। इसके लिए एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर एक सूचना भी जारी की है। जिसके तहत नीट यूजी 2022 परीक्षा के एडमिट कार्ड 12 जुलाई, सुबह 11:30 बजे से जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का सीधा लिंक जल्द ही उपलब्ध होगा।
NEET UG Admit Card 2022 Download Direct Link
इस बार नीट यूजी 2022 परीक्षा के लिए करीब 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को होगा। ये पेन और पेपर-आधारित मोड में आयोजित किया जाना है। उम्मीदवार एडमिट कार्ड डायरेक्ट लिंक के माध्यम से देख सकेंगे। इसे डाउनलोड करने के लिए उन्हें अपने आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन का उपयोग करना होगा। एडमिट कार्ड की हार्डकॉपी के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिल पाएगा।
NEET Hall Ticket Download 2022
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
गलती मिलने पर कराएं सुधार
नीट 2022 एडमिट कार्ड 12 जुलाई 2022, को जारी कर दिए जाएंगे। इसे डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे हॉल टिकट में दी गई जानकारियों जैसे- उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर आदि की जांच कर लें। अगर कोई गलती मिलती है तो वे तुरंत प्रवेश प्राधिकरण से संपर्क करें। वे चाहे तो हेल्पलाइन नंबर की भी मदद कर सकते हैं।
13 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा
नीट परीक्षा 91,415 मेडिकल, 26,949 डेंटल, 52,720 आयुष और 603 पशु चिकित्सा सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी। ये 13 भाषाओं में आयोजित होगी। नीट स्कोर का इस्तेमाल बीएससी नर्सिंग और लाइफ साइंस कोर्स के लिए भी किया जाएगा।