NEET UG 2021 Counselling: जारी हुआ नीट यूजी काउंसलिंग के लिए फाइनल सीट अलॉटमेंट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

NEET UG 2021 Counselling: एनईईटी यूजी 2021 काउंसलिंग के लिए फाइनल सीट आवंटन एमसीसी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया गया है। इसे पहले भी जारी किया गया था लेकिन परिणामों में मैट्रिक्स एरर के कारण इसे वापस ले लिया गया था...

neet ug counselling 2021 result, neet ug counselling 2021 result date, neet ug counselling 2021 round 1 results
जारी हुआ नीट यूजी काउंसलिंग के लिए फाइनल सीट अलॉटमेंट 
मुख्य बातें
  • एमसीसी ने नीट यूजी काउंसलिंग 2021 राउंड 1 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।
  • उम्मीदवार नीट यूजी 2021 काउंसलिंग के लिए फाइनल सीट अलॉटमेंट mcc.nic.in पर देख सकते हैं।
  • पीडीएफ फार्म में जारी हुआ है रिजल्ट, यहां डायरेक्ट लिंक से कर सकेंगे चेक

NEET UG 2021 Counselling: Medical Counselling Committee (MCC) NEET UG Counselling 2021 Round 1 final seat allotment जारी किया जा चुका है। जिन उम्मीदवारों ने राउंड 1 NEET UG counselling के लिए और 15% अखिल भारतीय कोटा के तहत MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है, वे mcc.nic.in पर फाइनल सीट अलॉटमेंट देख सकते हैं।

मैट्रिक्स एरर के कारण लिया गया था रिजल्ट वापस

इससे पहले कल दिन में एमसीसी ने सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया था, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया था। आईएमएस और बीएचयू की बीडीएस (डेंटल) सीटों की संख्या में मैट्रिक्स एरर के कारण रिजल्ट वापस लिया गया था, और उम्मीदवारों को नीट यूजी काउंसलिंग 2021 राउंड 1 के लिए सीट आवंटन के लिए अंतिम सूची की प्रतीक्षा करने की सलाह दी गई थी। फिलहाल, अब रिजल्ट उपलब्ध है, उम्मीदवार चेक कर सकते हैं।

यह था आधिकारिक नोटिस

''आईएमएस की बीडीएस (डेंटल) सीटों की संख्या में कुछ मैट्रिक्स त्रुटि के कारण, बीएचयू यूजी राउंड -1 काउंसलिंग 2021 का अंतिम परिणाम जो दोपहर 3 बजे (2 फरवरी, 2022) को अपलोड किया गया था, उसे वापस लिया जा रहा है और संशोधित अंतिम परिणाम एमसीसी, डीजीएचएस की आधिकारिक वेबसाइट पर आज अपलोड किया जाएगा।''

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं
  • यहां बाएं तरफ Current Event नाम के सेक्शन में देखें FINAL RESULT ROUND 1 UG 2021 नाम का लिंक दिखाई देगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करें, नया पेज खुलेगा।
  • अब आप NEET-UG Counselling Seats Allotment -2021 Round 1 देख सकते हैं, जोकि पीडीएफ फार्म में होगा।

Direct Link for check result - FINAL RESULT ROUND 1 UG 2021

इस साल, MCC चार राउंड में नीट यूजी काउंसलिंग (NEET UG Round 1 Counselling 2021) आयोजित करेगा - राउंड 1, राउंड 2, मोप-अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड। एमसीसी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, नीट यूजी काउंसलिंग 2021 का दूसरा राउंड 9 फरवरी, 2022 से शुरू होगा।

अगली खबर