NEET UG 2022: नहीं स्थगित होगी नीट यूजी 2022 परीक्षा, याचिका खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

NEET UG 2022 Exam Not Postpned: हाई कोर्ट ने याचिका खारिज कर राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा, स्नातक (NEET UG)स्थगित करने की मांग पर विराम लगा दिया है। अब परीक्षा निर्धारित शेड्युल के अनुसार 17 जुलाई 2022 को ही आयोजित की जाएगी। न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने याचिकाकर्ता की दलीलें सुनने के बाद, फटकार लगाते हुए कहा कि याचिकाकर्ता यदि छात्र ना होते तो अदालत उन पर कड़ा रुख अपनाती।

neet 2022 postponed,neet 2022 postponed latest news,neet postponed
नीट यूजी 2022 परीक्षा 
मुख्य बातें
  • 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी नीट यूजी 2022 परीक्षा।
  • परीक्षा देशभर के 543 शहरों व विदेश के 14 शहरों में की जाएगी आयोजित।
  • हाई कोर्ट ने अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी करने का दिया निर्देश।

NEET UG 2022 Exam Not Postpned: राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG)के लिए आवेदन करने वाले कई उम्मीदवारों ने परीक्षा  स्थगित करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। ऐसे में दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिका खारिज कर परीक्षा स्थगित करने की मांग पर विराम लगा दिया है। अब परीक्षा निर्धारित शेड्युल के अनुसार 17 जुलाई 2022 को ही आयोजित की जाएगी। न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने याचिकाकर्ता की दलीलें सुनने के बाद, फटकार लगाते हुए कहा कि याचिकाकर्ता यदि छात्र ना होते तो अदालत उन पर कड़ा रुख अपनाती। इस याचिका को जुर्माने के साथ खारिज किया जाता। न्यायालय ने कहा कि परीक्षा को लेकर तनाव दूर करने का एकमात्र विकल्प पढ़ाई करना है, कोर्ट ने अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी करने के लिए कहा।

याचिका कर्ता ने देश के कई हिस्सों में बाढ़ की संभावना को व्यक्त करते हुए नीट यूजी की परीक्षा 6 से 7 सप्ताह तक स्थगित करने की मांग की थी, याचिका दायर करने वाले छात्रों में देश के अलग अलग राज्यों उत्तर प्रदेश, केरल, असम, झारखंड, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के 15 अभ्यर्थी शामिल हैं। इस याचिका में यह भी कहा गया था कि NEET, CUET और JEE की परीक्षा में काफी कम अंतर है। जिससे अभ्यर्थी तनाव में हैं और करीब 16 उम्मीदवारों ने आत्महत्या कर लिया है। इस पर जस्टिस नरूला ने कहा कि, आत्महत्या के कारण कुछ और भी हो सकते हैं, क्योंकि परीक्षा का शेड्यूल अप्रैल में जारी किया गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, परीक्षा निर्धारित तिथि को ही आयोजित की जाएगी।

जारी हुई तीसरी मेरिट लिस्ट, मुंबई यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में लें एडमिशन

प्रवेश पत्र हो चुका है जारी

बता दें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी नीट यूजी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर चुकी है। साथ ही एनटीए ने परीक्षा के लिए दिशा निर्देश व ड्रेस कोड वाली सूची भी जारी कर दी है। इस बार नीट यूजी परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। एनटीए द्वारा जारी सिटी इंटिमेशन स्लिप के अनुसार  परीक्षा 13 भाषाओं में  देशभर के 543 शहरों और विदेश के 14 शहरों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए देशभर में 3500 सेंटर्स और विदेश में 14 परीक्षा के केंद्र बनाए गए हैं, यदि परीक्षा स्थगित की जाती तो, दोबारा परीक्षा आयोजित करने में काफी समस्या हो सकती थी।  ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अब तक अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जाउनलोड कर सकते हैं।

जारी हुई तीसरी मेरिट लिस्ट, मुंबई यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में लें एडमिशन

क्यों आयोजित की जाती है परीक्षा

नेशनल कम एंट्रेंस टेस्ट देश के प्राइवेट व गवर्नमेंट कॉलेजों में चिकित्सा पाठ्यक्रमों, नर्सिंग, पशु चिकित्स व अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार देश प्राइवेट व सरकारी मेडिकल कॉलेजो में दाखिला ले सकते हैं।

अगली खबर