UGC NET Result 2021: यूजीसी नेट परीक्षा रिजल्ट जल्द, चेक करें संभावित कट-ऑफ, रिजल्ट डेट व फाइनल आंसर-की

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Feb 01, 2022 | 13:02 IST

UGC NET Result 2021-22 Date: UGC NET 2020-21 का दिसंबर 2020 और जून 2021 सत्र का परिणाम जल्द ही ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार यहां से संभावित तिथि व संबंधित अन्य जानकारी चेक कर सकते ​हैं...

ugc net, ugc net 2021, ugc net result date 2021, ugc net final answer key
यूजीसी नेट परीक्षा रिजल्ट जल्द, चेक करें संभावित कट-ऑफ 
मुख्य बातें
  • यूजीसी नेट परीक्षा रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी होने वाले हैं।
  • यूजीसी नेट परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की पहले ही हो चुकी है जारी
  • जारी होने के बाद उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in पर देख पाएंगे परिणाम

UGC NET Result 2021 Date: The University Grants Commission (UGC) National Eligibility Test (NET) December 2020 and June 2021 cycles के लिए परिणाम जल्द ही ugcnet.nta.nic.in पर देखा जा सकेगा। उम्मीदवार इस पेज पर डायरेक्ट लिंक भी पा सकेंगे। 

संभावित रिजल्ट तिथि - ugc net exam result 2021 expected date
यूजीसी नेट 2020 और 2021 के परिणाम फरवरी 2022 की शुरुआत में आने की उम्मीद है। यूजीसी नेट एग्जाम रिजल्ट आने के कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि आयोग ने UGC NET December 2020 & June 2021 Provisional Answer Key कुछ दिन पहले जारी कर दी थी, और प्रोविजनल आंसर की जारी होने के कुछ दिनों के बाद फाइनल आंसर की जारी कर दी जाती है। कभी कभी फाइनल आंसर की व रिजल्ट साथ में भी जारी किया जाता है।

अब तक, NTA ने ज्यादातर परीक्षा संपन्न करने के एक महीने के भीतर यूजीसी नेट परीक्षा रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। हालांकि, COVID-19 के कारण, NTA को दिसंबर 2020 और जून 2021 के सत्रों को मर्ज करना पड़ा और अब परिणाम लगभग एक साल बाद घोषित किए जाएंगे।

UGC NET Result 2020-21: Expected Cut-Off यूजीसी नेट एग्जाम रिजल्ट 2020-21: संभवित कट-ऑफ

  • अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक
  • आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक
  • ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के लिए 65 से 70 प्रतिशत अंक
  • एससी वर्ग के लिए 60 से 65 प्रतिशत अंक
  • एसटी वर्ग के लिए 55 से 60 प्रतिशत अंक

UGC NET 2020-21 result हर पेपर को करना होगा पास

इसके अलावा, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्हें प्रत्येक पेपर को अलग से पास करना होगा। उदाहरण के लिए, पेपर 1 अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 में से 40 अंक प्राप्त करने होंगे। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 में से 35 अंक प्राप्त करने होंगे। इसी तरह पेपर 2 में अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 में से 70-75 अंक प्राप्त करने हो सकते हैं।

पिछले साल, लगभग 12.67 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जो तीन घंटे के लिए दो पालियों में आयोजित की गई थी।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) दिसंबर 2020 और जून 2021 में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की गई थी।

अगली खबर