PPSC Answer Key 2021: पीपीएससी ने जारी की जूनियर इंजीनियर एग्‍जाम की आंसर की, इस तारीख तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

PPSC Answer Key 2021: पीपीएससी ने जूनियर इंजीनियर के पद के लिए हुई परीक्षा की आसंर की जारी कर दी है। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। अगर वे इसमें कोई कमी पाते हैं तो आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

PPSC Answer Key 2021
PPSC Answer Key 2021 (pic: Istock) 
मुख्य बातें
  • पीपीएससी ने जारी की आंसर की
  • जूनियर इंजीनियर के पद के लिए हुई थी परीक्षा
  • ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज कराने के लिए कुछ प्रक्रियाओं को करना होगा फॉलो

PPSC Answer Key 2021: पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जूनियर इंजीनियर के पद के लिए हुई परीक्षा की आसंर की जारी कर दी है। ऐसे में जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना पीपीएससी जेई आंसर की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर उन्‍हें इसमें किसी तरह की कोई कमी मिलती है तो वे अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर है। 

आसंर की डाउनलोड करने के लिए पीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं। अब, होमपेज पर उपलब्ध 'पीपीएससी जेई उत्तर कुंजी 2021' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें। यहां से आवेदक पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। 

ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज कराने की प्रक्रिया 
1.आपत्तियां उठाने के लिए 'क्लिक हियर टू फाइल ऑब्जेक्शन आंसर की अपडेटेड 19-12-2021' पर क्लिक करें।
2.ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा। 
3.अब पंजीकरण संख्या, पासवर्ड और कैप्चा कोड जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें।
4.अब सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
5.आपत्तियां दर्ज करने के लिए केवल प्रश्न पत्र सेट ए और सेट ए के लिए उत्तर कुंजी के अनुसार होगा।
6.यदि किसी उम्मीदवार को लगता है कि सुधार ए, बी, सी, डी में से कोई भी विकल्प नहीं है, तो उसे 'अन्य' का चयन करना होगा, फिर एक टेक्स्ट बॉक्स पॉप अप होगा। 
7.यदि कोई उम्मीदवार ए/बी/सी/डी के किसी संयोजन का प्रस्ताव कर रहा है तो उसे इसका उल्लेख करना चाहिए। यदि नहीं, तो उसे "कोई नहीं" लिखना चाहिए। 

अगली खबर