रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा रिजल्‍ट पर रेल मंत्री ने दी सफाई, कहा नहीं रोका गया कोई परिणाम

Railway Recruitment Board: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को संसद को बताया कि गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) सहित रेलवे में भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित करने के बाद से बोर्ड ने कोई परीक्षा परिणाम नहीं रोका है।

Railway Recruitment Board
Railway Recruitment Board 
मुख्य बातें
  • एनटीपीसी सहित रेलवे में भर्ती के लिए परीक्षाएं की गई थी आयोजित
  • एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया को लेकर हुआ था हंगामा
  • रेल मंत्री ने संसद में इस मसले पर दिया जवाब

Railway Recruitment Board: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी होने वाले परिणाम पर सफाई दी। उन्‍होंने शुक्रवार को संसद को बताया कि गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) सहित रेलवे में भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित करने के बाद से बोर्ड ने कोई परीक्षा परिणाम नहीं रोका है। 

मालूम हो उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर एनटीपीसी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया के विरोध में अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था। रेल मंत्री ने कहा कि वर्ष 2017-18 और 2018-19 के दौरान रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न समूह-‘ग’ और लेवल-1 (पूर्ववर्ती समूह ‘घ’) पदों की कुल 2,83,747 रिक्तियों के लिए सात नई केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचनाएं जारी की गई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘चार केंद्रीयकृत रोजगार सूचनाओं के तहत 1,43,034 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है। इसके अलावा तीन केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचनाओं के अंतर्गत 1,40,713 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया परीक्षा जारी है। इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल ने भी चार रोजगार अधिसूचनाओं के अंतर्गत कुल 10,568 रिक्तियों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है।

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2016-17 से 2020-2021 के दौरान विभिन्न समूह ‘ग’ लेवल-1 (सहित) और सुरक्षा संबंधी पदों के लिए कुल 2,00758 उम्मीदवारो को रेल में नियुक्ति के लिए पैनलबद्ध किया गया है। पात्रता संबंधी विभिन्न मानदंडों को पूरा करने के आधार पर उम्मीदवारों को नियुक्ति की जाएगी। 

रेल मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि रेलवे में स्वीकृत पदों की कुल संख्या 15,06,299 है जिनमें 17,894 पद राजपत्रित और 14,88,405 पद अराजपत्रित हैं। उन्होंने कहा कि एक फरवरी 2022 तक के आंकड़ों के अनुसार रेलवे में राजपत्रित श्रेणी के 2519 पद और अराजपत्रित श्रेणी के 3,01,414 पद खाली हैं।

अगली खबर