Rajasthan Board, RBSE 10th 12th Exams 2022: 3 मार्च से शुरू होगी परीक्षा, 17 जनवरी से प्रैक्टिकल, जानें खास बातें

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, RBSE की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च, 2022 से शुरू होगी, जबकि इसके लिए प्रैक्टिकल 17 जनवरी, 2022 से ही शुरू हो रहा है, जो 5 फरवरी तक चलेगा। यहां जानें खास बातें।

Rajasthan Board, RBSE 10th 12th Exams 2022
Rajasthan Board, RBSE 10th 12th Exams 2022 (Picture credit: iStock)  |  तस्वीर साभार: Representative Image
मुख्य बातें
  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, RBSE की 10वीं 12वीं की परीक्षा 3 मार्च, 2022 से शुरू होगी
  • RBSE की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रैक्टिकल 17 जनवरी से 5 फरवरी, 2022 तक होगा
  • राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लिए 20 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है, 6074 केंद्रों पर परीक्षा होगी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, RBSE की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च, 2022 से शुरू होगी। राज्य के शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद परीक्षा कार्यक्रम की पुष्टि की। RBSE की कक्षा 10, 12 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 17 जनवरी, 2022 से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी।

राजस्थान सरकार ने अपने ट्विटर हैंडल पर राजस्थान बोर्ड परीक्षा तिथियों की पुष्टि की और लिखा, 'प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर शिक्षा मंत्री @DrBDKallaINC की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय परीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। डॉ. कल्ला ने बताया कोविड गाइडलाइंस तथा शारीरिक दूरी की पालना करते हुए 3 मार्च से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा।'

CBSE Class 10, 12 Term 1 Result 2021-22: 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्‍ट को लेकर जरूरी अपडेट, अगले हफ्ते सीबीएसई करेगा मूल्‍यांकन प्रक्रिया की समीक्षा

RBSE की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में 20 लाख से अधिक छात्रों के शामिल होने का अनुमान है। इसके लिए 6,074 परीक्षा केंद्रों की व्‍यवस्‍था होगी। सभी COVID-19 दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा और बोर्ड परीक्षा के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग सुनिश्चित की जाएगी।

RBSE के कक्षा 10 व 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रैक्टिकल परीक्षा में एक बाहरी परीक्षक और एक आंतरिक परीक्षक होगा और जिन स्कूलों में संबंधित विषय के शिक्षक नहीं होंगे, वे परीक्षा के लिए पास के स्कूलों से शिक्षकों को नियुक्त कर सकते हैं।

ICSE Class 10, 12 Term 1 Result 2022: जल्द जारी होने वाले हैं आईसीएसई कक्षा 10, 12 परिणाम 2021 टर्म 1 रिजल्ट

स्कूलों को अंतिम बैच की परीक्षा के बाद दो दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना होगा और उन्हें RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करना होगा। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संबंधित विषय के शिक्षकों द्वारा किया जाएगा। RBSE ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं के दौरान स्कूलों और छात्रों को किसी भी समस्या की स्थिति में मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष खोलने की जानकारी भी दी है।

अगली खबर