Rajasthan Police Constable PET & PST Schedule 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान पुलिस एवं पदोन्नति बोर्ड आज यानी 06 सितंबर 2022 को शाम तक शारीरिक पात्रता परीक्षा व फिजिकल टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी कर सकता है। शेड्यूल जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर इसे देख सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस 15 सितंबर तक पीईटी व पीएसटी टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसमें सफल होने वाले उम्मीगदवारों का सिलेक्शन कांस्टेबल के पद पर किया जाएगा।
बता दें इस बार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की पीईटी परीक्षा 13 मई से 16 मई 2022 तक आयोजित की गई थी। हालांकि 14 मई को दूसरे स्लॉट का पेपर लीक हो जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद परीक्षा 2 जुलाई को आयोजित की गई थी। वहीं बोर्ड ने परीक्षा की समाप्ति के साथ ही अगले दिन प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी कर दी थी। यहां आपत्ति करने के लिए उम्मीदवारं को 7 जुलाई तक का समय दिया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पुलिस कांस्टेबल की 4 हजार 388 रिक्तियों को भरा जाएगा। यहां आप पीईटी व पीएसटी के लिए मानदण्ड जान सकते हैं।
कंपार्टमेंट रिजल्ट से पहले जारी हुआ अहम नोटिफिकेशन, यहां देखें सबसे पहले
दौड़ निकालना अनिवार्य
पीईटी व पीएसटी से पहले अभ्यर्थियों को दौड़ निकालना होगा। इसके लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ निकालना अनिवार्य है, वहीं महिला उम्मीदवारों को 35 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ क्वालीफाई करना होगा। वहां अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को भी दौड़ में 5 मिनट का राहत दिया जाएगा, इन्हें 30 मिनट में 5 किलोमीटर पूरा करना होगा।
यहां देखें पीईटी व पीएसटी के लिए मानदण्ड
रीट 2022 रिजल्ट को लेकर आ रहा बड़ा अपडेट, इन प्रश्नों में मिलेंगे बोनस मार्क्स
ध्यान रहे गर्भवती महिलाओं को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि निर्धारित समय अनुसार केद्र पर पहुंचकर इससे संबंधित एप्लीकेशन उपलब्ध करवाना होगा।