Rajasthan Police Home Guard Bharti: राजस्थान पुलिस होमगार्ड भर्ती परीक्षा के लिए जल्‍द जारी होगा एडमिट कार्ड, देखें जरूरी सूचना

एजुकेशन
Updated May 02, 2022 | 23:52 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Rajasthan Police Home Guard Bharti 2021: राजस्थान पुलिस होमगार्ड भर्ती परीक्षा 16 मई 2022 को आयोजित की जाएगी। ये जयपुर में होगी। इसके लिए विभाग की ओर से जल्‍द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

Rajasthan Police Home Guard Bharti
Rajasthan Police Home Guard Bharti  
मुख्य बातें
  • police.rajasthan.gov.in पर जारी की गई अधिसूचना
  • परीक्षा केंद्र एवं तारीख आदि की जानकारी 10 मई से होगी उपलब्‍ध
  • इस भर्ती परीक्षा के जरिए 135 रिक्‍त पदों को भरा जाएगा

Rajasthan Police Home Guard Bharti admit card 2021: राजस्थान पुलिस होमगार्ड  भर्ती परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से एक जरूरी सूचना जारी की गई है। जिसके तहत परीक्षा तिथि की जानकारी समेत परीक्षा केंद्र एवं एडमिट कार्ड आदि के डिटेल्‍स साझा किए गए हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार परीक्षा का आयोजन 16 मई 2022 को जयपुर में किया जाएगा। उम्मीदवार ये सूचना राजस्‍थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं। 

जारी की गई अधिसूचना में यह भी बताया गया है कि परीक्षा केंद्र, तारीख एवं पारी से संबंधित जानकारी 10 मई 2022 से उपलब्‍ध कराई जाएगी। इसे राजस्‍थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकेगा। इसके अलावा एडमिट कार्ड जारी किए जाने को लेकर भी अलग से सूचना जारी की जाएगी। लिंक एक्टिव होने के बाद उम्‍मीदवार राजस्थान पुलिस होमगार्ड भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

  • राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब, लॉगिन करें। इसके लिए पंजीकरण संख्‍या समेत अन्‍य डिटेल भरें। 
  • स्‍क्रीन पर होमगार्ड एडमिट कार्ड 2022 दिखाई देगा इसे डाउनलोड करें। 
  • भविष्‍य के लिए इसका प्रिंटआउट भी लेकर रखें। 

Direct link to check official notice

जानिए किन पदों पर होगी भर्ती 
होम गार्ड विभाग, राजस्थान की ओर से इस भर्ती परीक्षा की अधिसूचना नवंबर 2021 में जारी की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्‍यम से कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल (ड्राइवर), कॉन्स्टेबल (ड्रम मैन), कॉन्स्टेबल (बिगुलर) के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 135 रिक्तियां भरी जाएंगी।
 

अगली खबर