Rajasthan PTET 2022: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, इस लिंक से करें अप्लाई

Rajasthan PTET 2022 Application Form, Online Registration: क्या आप राजस्थान में चार वर्षीय बीएड और दो वर्षीय बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई करने वाले हैं, तो यहां जानें इस साल राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में क्या ​बदलाव हुए हैं व आयोग ने वेबसाइट पर क्या अहम जानकारी साझा की है...

rajasthan ptet, rajasthan ptet 2022, rajasthan ptet form 2022
इस साल राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में क्या ​है बदलाव? (i-stock) 
मुख्य बातें
  • राजस्थान प्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय इन बातों का रखें ध्यान
  • उम्मीदवारों को ptetraj2022.com पर जाकर करना होगा ​रजिस्ट्रेशन
  • इस परीक्षा के जरिये चार वर्षीय बीएड और दो वर्षीय बीएड कोर्स में मिलता है एडमिशन

Rajasthan PTET 2022 Application Form, Online Registration: Rajasthan PTET 2022 registration शुरू हो चुके हैं, योग्य और इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान पीटीईटी 2022 परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं। पंजीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट ptetraj2022.com पर जाने की जरूरत ​है। बता दें, राजस्थान में चार वर्षीय बीएड और दो वर्षीय बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए ये परीक्षा आयोजित की जाती है। इस बार एक अहम बदलाव है साथ ही वेबसाइट ने उन लोगों के लिए जरूरी सूचना जारी की है, ​जो इस वर्ष परीक्षा में भाग लेने वाले हैं।

इस बार जय नारायण विश्वविद्यालय,जोधपुर द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है, जबकि इससे पहले पिछले 3 बारे से बीकानेर के डूंगर कॉलेज द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा था।

Direct Link for Notification

जानें शुल्क के बारे में

राजस्थान प्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट राज्य की उन परीक्षाओं में से एक है, जिसकी तैयारी लंबे समय से उम्मीदवार करते रहते हैं। Rajasthan PTET 2022 registration शुरू हो चुके है जबकि अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 है। उम्मीदवारों को इसी तिथि तक शुल्क भी जमा करना होगा।

Direct Link for 2 year course - ENTRANCE TEST FOR PRE. B.Ed. - 2022

सबसे पहले कैसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार rajasthan ptet official website ptetraj2022.com पर जाएं।
  • कोर्स का चुनाव करें, जैसे 2 साल वाले कोर्स के लिए अपलाई करना है या 4 साल वाले कोर्स में

अब निम्नलिखित चार लिंक आ जाएंगे

  • Fill Application Form
  • Check Challan Transaction Status
  • Reprint Application Form
  • Serach Form/Challan No

Direct Link for 4 year course - ENTRANCE TEST FOR Pre. B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. - 2022

वेबसाइट पर जारी हुई यह अहम जानकारी

छात्र सोशल मीडिया व अन्य वेबसाइट पर प्रसारित गलत खबरों से भ्रमित न हो और इस वेबसाइट पर प्रदर्शित सूचना को ही अधिकृत समझें | www.ptetraj2022.com,www.ptetraj2022.org के अलावा PTET-2022 की कोई भी अधिकृत वेबसाइट नहीं है |

अगली खबर