Rajasthan PTET Counselling 2021: राजस्थान पीटीईटी दो वर्षीय बीएड में प्रवेश के ​लिए काउंसलिंग शिड्यूल जारी, यहां है डायरेक्ट लिंक

Rajasthan PTET Counselling 2021 date :Dungar College, Bikaner (Rajasthan) ने पीटीईटी दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसलिंग के लिए पंजीकरण 14 अक्टूबर, 2021 से शुरू हो चुके हैं जबकि अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है...

rajasthan ptet counselling link,
Rajasthan PTET Counselling 2021: राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग (i-stock) 
मुख्य बातें
  • दो वर्षीय बीएड में प्रवेश के ​लिए काउंसलिंग शिड्यूल जारी हो चुका है।
  • उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक कर सकेंगे पंजीकरण
  • 3 नवंबर से 11 नवंबर के बीच कॉलेज में करनी होगी रिपोर्टिंग।

Rajasthan PTET Counselling 2021 date: राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा 28 सितंबर को Rajsthan PTET 2021 का परिणाम घोषित किया गया था हालांकि, राजस्थान पीटीईटी 2021 का परिणाम 29 सितंबर को घोषित किया जाना था। पीटीईटी का परिणाम 2 साल के बीएड और 4 साल के बीए के लिए घोषित किया गया है। पीटीईटी 2021 परीक्षा 08 सितंबर को आयोजित की गई थी, हालांकि पीटीईटी परीक्षा 29 अगस्त को आयोजित होने वाली थी। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार परिणाम देख चुके होंगे और अब बारी काउंसलिंग की है-

25 अक्टूबर तक कर सकेंगे पंजीकरण

Dungar College, Bikaner (Rajasthan) ने पीटीईटी दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। जो लोग यह सोच रहे थे कि राजस्थान पीटीईटी 2021 काउंसलिंग कब होगी उन्हें बता दें, काउंसलिंग के लिए पंजीकरण 14 अक्टूबर, 2021 से शुरू हो चुके हैं जबकि अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। फीस भुगतान की अंतिम तिथि भी 25 अक्टूबर 2021 है। च्वॉइस फिलिंग की तारीख 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर, 2021 है।

काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद पहला सीट अलॉटमेंट 3 नवंबर 2021 को होगा। पहली काउंसलिंग के बाद 3 नवंबर से 11 नवंबर के बीच कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी।

rajasthan ptet 2021 counselling schedule - ऐसे देखें शिड्यूल

  1. उम्मीदवार ptetraj2021.com पर जाएं। 
  2. यहां होमपेज पर दाएं तरफ Click here for B.ed 2 year course नाम के सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. अब आपको पंजीकरण के लिए पेज के बाएं तरफ Register For Counselling पर क्लिक करना होगा, जबकि शिड्यूल देखने के ​लिए पेज के दाएं तरफ 
  4. मौजूद Schedule नाम के बॉक्स में देखना होगा।
  5. जब आप पंजीकरण के लिए क्लिक करेंगे तो नया पेज खुल जाएगा, यहां आपको अनुक्रमांक, पहचान, नाम, माता का नाम, जन्म तिथि व जरूरी चीजें भरनी होगी।

rajasthan ptet 2021 counselling पंजीकरण के लिए डायरेक्ट लिंक rajasthan ptet 2021 counselling date
इस लिंक पर जाने के बाद Register For Counselling पर क्लिक करना होगा।

अगली खबर