Rajasthan PTET Counselling 2022: कल से शुरू होगी काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया, यहां चेक करें डिटेल्स

Rajasthan PTET Counselling 2022: राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट, PTET परीक्षा 2022 इसी महीने 3 जुलाई 2022 को प्री बीएड और प्री बीए बीएड/बीएससी बीएड के लिए आयोजित की गई थी। राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2022 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल 7 अगस्त 2022 से शुरू होने जा रही है।

Rajasthan PTET Counselling 2022 Registration Process to be start soon at official website ptetraj2022.com
यहां करें राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 
मुख्य बातें
  • कल से कर सकेंगे राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण।
  • परीक्षा 3 जुलाई 2022 को की गई थी आयोजित ।
  • काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को करना होगा 5000 रुपये का भुगतान।

Rajasthan PTET Counselling 2022 at ptetraj2022.com: राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2022 का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है। जारी शेड्यूल के अनुसार राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट, PTET परीक्षा 2022 में सफल होने वाले छात्रों के लिए काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया कल यानी 7 अगस्त 2022 से शुरू होगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ptetraj2022.com और ptetraj2022.org पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकेंगे।

कब तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन? 

उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 7 अगस्त 2022 से शुरू होगा। पीटीईटी परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी 16 अगस्त 2022 तक अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को 5000 रुपये पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। हालांकि आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है, रजिस्ट्रेशन फीस आपके एडमिशन फीस में जुड़ जाएगा। काउंसलिंग से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक साइट पर अवश्य विजिट करें।

Read More- इस समय जारी होंगे JEE Main 2022 के परिणाम, चेक करें ताजा अपडेट

पीटीईटी काउंसलिंग के लिए जरूरी दस्तावेज

काउंसलिंग के लिए अपना पंजीकरण करते समय नीचे दिए गए इन दस्तावेजों को स्कैन कर डेक्सटॉप पर सेव कर लें। साथ ही काउंसलिंग के लिए जाते समय इन दस्तावेजों को अपने पास रखें।

  • पीटीईटी की मार्कशीट
  • पीटीईटी काउंसलिंग लेटर
  • सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
  • आय प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
  • कैरेक्टर प्रमाण पत्र
  • अधिवास प्रमाणपत्र, यदि लागू हो
  • आईडी प्रूफ
  • दो से तीन पासपोर्ट साइज फोटो

Read More- आज नहीं इस दिन जारी होगी रीट आंसर की, देखें ताजा अपडेट्स

3 जुलाई को आयोजित हुई थी परीक्षा

राजस्थान पीटीईटी 2022 परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित की गई थी। इस बार परीक्षा एक ही सेशन में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.20 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 600 मार्क्स के 200 प्रश्न पूछे गए थे। प्रत्येक प्रश्न 3 मार्क्स का था, यहां निगेटिव मार्किंग नहीं की गई थी।

बता दें राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2022 के लिए परिणाम जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर ने 22 जुलाई को ही जारी कर दिया था। 

अगली खबर