RBSE 10th, 12th Result 2022: रिजल्‍ट को लेकर राजस्थान बोर्ड ने जारी किया ये जरूरी नोटिस, इस दिन आएंगे परिणाम

RBSE Rajasthan Board 10th, 12th Result 2022 Date: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने स्‍क्रूटनी के लिए आवेदन करने की डिटेल साझा की है। इसके लिए एक नोटिस जारी किया गया है। इससे उम्‍मीद की जा रही है कि कक्षा 10 और 12वीं के परिणाम की घोषणा जल्‍द की जाएगी।

RBSE 10th, 12th Result 2022
RBSE 10th, 12th Result 2022 
मुख्य बातें
  • परिणाम घोषित होने के 10 दिनों के अंदर करना होगा आवेदन
  • तय अवधि तक आवेदन करने पर नहीं लगेगा कोई शुल्‍क
  • लेट फीस के तौर पर 100 रुपए का करना होगा भुगतान

RBSE Rajasthan Board 10th, 12th Result 2022 Date: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की ओर से आरबीएसई10वीं, 12वीं के रिजल्ट 2022 जल्‍द ही जारी होने वाले हैं। इसका संकेत बोर्ड की ओर से जारी किए गए स्क्रूटनी प्रक्रिया पर एक महत्वपूर्ण नोटिस से मिला है। अधिसूचना के मुताबिक जो परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिकाओं के स्क्रूटनी राउंड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इसे राजस्थान बोर्ड कक्षा 10, 12 के परिणाम 2022 की घोषणा की तारीख से 10 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं। नोटिस के बारे में अधिक डिटेल आरबीएसई की आधिकारिक साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

RBSE Rajasthan Board 10th 12th Result 2022 LIVE: Check marks here

स्‍क्रूटनी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 10वीं, 12वीं के रिजल्‍ट जारी होने के 10 दिनों के अंदर की जाएगी। इस दौरान आवेदन करने पर किसी तरह का शुल्‍क नहीं लिया जाएगा। हालांकि स्क्रूटनी राउंड खत्‍म होने के बाद आवेदन करने पर उन्‍हें लेट फीस का भुगतान करना होगा। इस दौरान आवेदन विंडों 5 दिनों के लिए अतिरिक्‍त खोली जाएगी। विलंब शुल्‍क के तौर पर परीक्षार्थियों को 100 रुपए फीस चुकानी होगी। परीक्षार्थी इसे आरबीएसई की आधिकारिक साइट के माध्यम से कर सकते हैं। स्क्रूटनी शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग / डेबिट / क्रेडिट कार्ड या ई-मित्र के माध्यम से करना होगा। 

RBSE 10th 12th Result 2022 Direct Link

क्‍या है स्‍क्रूटनी की प्रक्रिया 
स्‍क्रूटनी अप्‍लाई करने पर परीक्षार्थियों की आंसरशीट में दिए गए अंकों में भिन्नता आदि त्रुटियों का निपटारा किया जाता है। परीक्षार्थी अपनी आंसरशीट ऑनलाइन देखकर डाउनलोड व प्रिंट कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र में परीक्षार्थी अपना स्वयं का मोबाइल नंबर व ईमेल दर्ज करना होगा। आंसरशीट की स्कैन कॉपी हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को रिजल्ट की घोषणा के 10 दिनों के भीतर तक प्रति उत्तरपुस्तिका 300 रुपये देने होंगे।

Direct link to check official notice

लाखों परीक्षार्थियों को रिजल्‍ट का इंतजार 
इस साल राजस्‍थान बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 20 लाख स्‍टूडेंट्स उपस्थित हुए थे। राजस्थान बोर्ड ने 31 मार्च से 26 अप्रैल के कक्षा 10वीं की परीक्षाएं आयोजित की थी। इस साल 10वीं बोर्ड के लिए कुल 10,91,088 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं 8 लाख से अधिक छात्र अपने आरबीएसई 12वीं परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी को रिजल्‍ट का इंतजार है, जो जल्‍द ही घोषित किया जाएगा। 
 

अगली खबर