REET 2021: खुशखबरी! जल्द शुरू होगी 31 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया

REET 2021 Teachers Recruitment: राजस्थान में 31 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इस बारे में अपडेट सामने आए हैं।

REET 2021 Recruitment for 31000 Teachers
REET 2021 शिक्षक भर्ती 
मुख्य बातें
  • 31 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए राजस्थान सरकार और शिक्षा निदेशालय कर रहे तैयारी
  • 90:10 के फॉर्मूले पर तैयार की जाएगी फाइनल मेरिट लिस्ट
  • 2 नवंबर को जारी हुए थे 26 सितंबर को आयोजित परीक्षा के नतीजे।

REET 2021 Recruitment Update: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के आयोजित होने और रिजल्ट जारी किए जाने के बाद अब राजस्थान सरकार जल्द एक नोटिफिकेशन या अधिसूचना कर सकती है। यह नोटिफिकेशन 31 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाला है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का कहना है कि REET 2021 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार राजस्थान शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।

REET 2021 में प्राप्त अंकों के आधार पर निदेशालय की ओर से मेरिट लिस्ट तैयार करके जारी की जाएगी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों की शैक्षिक पृष्ठभूमि से 10 प्रतिशत अंकों को REET परीक्षा परिणाम के अतिरिक्त जोड़ा जाएगा और एक फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी, जिसके आधार पर शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।

Also Read: UPTET 2021 New Exam Date: यूपी टीईटी की नई एग्जाम डेट जारी, इस दिन होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

इसका मतलब ये हुआ 90:10 के फॉर्मूला के आधार पर ही फाइन कटऑफ लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसमें 90 प्रतिशत महत्व REET 2021 परीक्षा का होगा जबकि 10 प्रतिशत महत्व उम्मीदवारों की शैक्षिक पृष्ठभूमि से जुड़ी डिग्रियों को भी दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक 31 हजार शिक्षकों के रिक्रूटमेंट की रिलीज सरकार को भेजी गई है और भर्तियों की श्रेणियां निर्धारित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद रिक्रूटमेंट का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

Also Read: REET 2021 Recruitment: ट्रेंड हुआ #REET_50000_गहलोतजी, सोशल मीडिया पर भी पद बढ़ाने की जबरदस्त मांग!

बता दें कि REET 2021 परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी और रिजल्ट 2 नवंबर को जारी हुआ था।परीक्षा को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) के 3993 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था, जिसके लिए 16.51 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जोकि प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के शिक्षक बनना चाहते हैं। 

अगली खबर