RRB NTPC Result 2021: जारी हुए आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट, स्टेप वाइज ऐसे करें चेक

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Jan 15, 2022 | 15:14 IST

RRB NTPC Result 2021 declared on rrbcdg.gov.in, Sarkari Result 2022: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट जारी हो गया है। उम्मीदवार यहां रिजल्ट देखने का तरीका देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए क्रेडिंशियल साथ होना जरूरी है, 35000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती...

rrb, rrb ntpc, rrb ntpc result 2021, result declared
RRB NTPC CBT 1 Result: एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट जारी 
मुख्य बातें
  • आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट जारी
  • उम्मीदवार जोन की आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं परिणाम
  • सात चरणों में हुई थी परीक्षा, 35000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

RRB NTPC CBT 1 Result Out 2021: railway recruitment board (rrb) ने आखिरकार ढाई साल के लंबे सूखे को खत्म कर दिया है। बता दें, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट (RRB NTPC CBT 1 result ) जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने 2019 में इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था और 2020 से 2021 के बीच में परीक्षा दी थी वे अब नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करके rrb ntpc cbt 1 result चेक कर सकते हैं।

RRB NTPC Result 2021 Declared Live: Check Direct link

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी 16 अगस्त 2021 को प्रतिक्रिया पत्रक यानी रिस्पॉन्स शीट के साथ जारी की गई थी। बहुत से उम्मीदवारों ने अपने अनुमानित अंकों की गणना पहले ही कर ली होगी, फिर भी वे आरआरबी एनटीपीसी 2021 सीबीटी 1 परीक्षा देखकर वास्तविक अंक पता कर सकते हैं।

सात चरणों में हुई थी (rrb ntpc cbt1 result)

आरआरबी ने 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा (ntpc cbt 1 exam) के सभी चरणों का सफलतापूर्वक आयोजन किया था। कुल सात चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

स्टेप वाइज ऐसे चेक करें रिजल्ट (rrb ntpc cbt1 result how to check step wise)

  • उम्मीदवार rrbcdg.gov.in पर जाएं।
  • यहां Results नाम के बटन पर क्लिक करें
  • अब आप Subject नाम के बॉक्स में देखें, यहां संबंधित लिंक दिखाई देगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करें और क्रेडिंशियल डालें, पीडीएफ डाउनलोड होगी।
  • इसमें रोल नंबर की मदद से रिजल्ट देखा जा सकता है।

Crtl+f से चेक करें रिजल्ट

RRB NTPC CBT 1 Result पीडीएफ फॉर्म में उपलब्ध है और इसमें योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं, एनटीपीटी रिजल्ट देखने के लिए आप पीडीएफ खोलें और crtl+f दबाएं और अपना रोल नंबर पेस्ट करें।

अगली खबर