RRB NTPC Result 2021: इन रीजनल वेबसाइट्स पर आएंगे एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट्स, ये है पूरी लिस्ट

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Nov 26, 2021 | 13:52 IST

RRB NTPC CBT 1 Result 2021 Date: सीबीटी -1 का परिणाम जल्द ही घोषित किए जाने की उम्मीद है। एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार rrb official website rrbcdg.gov.in के अलावा क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर भी परिणाम की जांच कर सकेंगे...

 rrb ntpc result news,  rrb ntpc result latest news,  rrb ntpc result website
इन रीजनल वेबसाइट्स पर आएंगे एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट्स 
मुख्य बातें
  • जल्द जारी किए जाने वाले हैं सीबीटी -1 परिणाम
  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के अलावा नीचे दिए गए रीजनल वेबसाइट से भी चेक कर सकेंगे परिणाम
  • फाइनल आंसर की और सीबीटी 1 रिजल्ट आ सकते हैं साथ

RRB NTPC Result 2021 Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा एनटीपीसी सीबीटी -1 का परिणाम जल्द ही घोषित किए जाने की उम्मीद है। एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार rrb official website rrbcdg.gov.in के अलावा क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर भी परिणाम की जांच कर सकेंगे। यदि उम्मीदवार क्षेत्रीय वेबसाइट की जानकारी नहीं जानते हैं तो यहां नीचे पूरी लिस्ट दी गई है, जिसे नोट कर लें।

आप इन साइट्स से रिजल्ट देखने के अलावा ग्रुप डी परीक्षा व सीबीटी 2 के लिए प्रवेश पत्र भी डाउनलोड कर सकेंगे।

NTPC CBT-1 2021 भर्ती परीक्षा जुलाई में आयोजित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 का परिणाम इसी सप्ताह में घोषित किया जा सकता है।

चरण 1 ऑफलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक आयोजित की गई थी। रिपोर्टों के अनुसार, लगभग 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।

Name of RRBs रीजन वेबसाइट
Ahmedabad अहमदाबाद

rrbahmedabad.gov.in

Ajmer अजमेर rrbajmer.gov.in
Allahabad इलाहाबाद rrbald.gov.in
Bangalore बैंगलोर rrbbnc.gov.in
Bhopal भोपाल rrbbpl.nic.in
Bhubaneshwar भुवनेश्वर rrbbbs.gov.in
Bilaspur बिलासपुर rrbbilaspur.gov.in
Chandigarh चंडीगढ़ rrbcdg.gov.in
Chennai चेन्नई rrbchennai.gov.in
Gorakhpur गोरखपुर rrbgkp.gov.in
Guwahati गुवाहाटी rrbguwahati.gov.in
Jammu जम्मू rrbjammu.nic.in
Kolkata कोलकाता rrbkolkata.gov.in
Malda मालदा rrbmalda.gov.in
Mumbai मुंबई rrbmumbai.gov.in
Muzaffarpur मुजफ्फरपुर rrbmuzaffarpur.gov.in
Patna पटना rrbpatna.gov.in
Ranchi रांची rrbranchi.gov.in
Secunderabad सिकंदराबाद rrbsecunderabad.nic.in
Siliguri सिलीगुड़ी rrbsiligurigov.in
Trivendrum त्रिवेंद्रम rrbthiruvananthapuram.gov.in

सीबीटी 1 को पास करने वाले उम्मीदवार ही सीबीटी 2 के लिए पात्र हो सकेंगे।

अगली खबर