RRB NTPC CBT 2 Answer Key 2022: आज इस समय जारी होगी RRB NTPC CBT 2 Answer Key

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Jun 22, 2022 | 08:26 IST

RRB NTPC CBT 2 Answer Key 2022, Sarkari Result 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 आंसर की 2022 आज, 22 जून को जारी होने जा रही है। यह आंसर की हाल ही में संपन्न चरण 2 परीक्षा के लिए जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी एनटीपीसी वेतन स्तर 5, 3, 2 परीक्षा दी थी, वे इस आंसर की को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे...

rrb ntpc cbt 2 answer key pdf
RRB एनटीपीसी सीबीटी 2 आंसर की (i-stock) 
मुख्य बातें
  • RRB NTPC CBT 2 Answer Key आज जारी हो जाएगी
  • वेतन स्तर 5, 3, 2 परीक्षा के लिए आंसर की जारी की जाएगी
  • ऑब्जेक्शन लिंक भी होगा सक्रिय, 27 जून होगा आखिरी मौका

RRB NTPC CBT 2 Answer Key 2022 : Railway Recruitment Board, RRB NTPC CBT 2 Answer Key 2022 आज जारी होने वाली है। यह आंसर की हाल ही में संपन्न स्टेज 2 जिसे सीबीटी2 के नाम से भी जाना जाता है, के लिए जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी एनटीपीसी वेतन स्तर 5, 3, 2 परीक्षा दी थी, वे इस आंसर की को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।

ऑब्जेक्शन करने का मिलेगा मौका

rrb ntpc cbt 2 answer key जारी होने के साथ, उन लोगों के लिए ऑब्जेक्शन लिंक को भी सक्रिय कर दिया जाएगा जो आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं। आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 27 जून, 2022 रात 11:55 बजे तक है। उम्मीदवार इस कुंजी को डाउनलोड करने के तरीके के बारे में नीचे दी गई चरण-दर-चरण प्रक्रिया का उल्लेख कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी2 आंसर की

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - rrbcdg.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर एनटीपीसी सीबीटी 2 पे लेवल 5,3,2 आंसर की लिंक पर क्लिक करें (डायरेक्ट लिंक शाम 5 बजे सक्रिय होगा)
  • अब मांगी गई डिटेल डालें और सबमिट करें
  • आंसर की स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे देखें व डाउनलोड कर लें।

यही आपको आपत्ति करने के लिए लिंक भी भी मिल जाएगा।

  • सीईएन-01/2019 (एनटीपीसी सीबीटी-2) पे-लेवल 5,3,2 के लिए ऑब्जेक्शन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई डिटेल डालें और सबमिट करेंए इस दौरान प्रति ऑब्जेक्शन के लिए छोटी फीस का भुगतान करना हो सकता है।

उम्मीदवार ध्यान दें केवल वेतन स्तर 5, 3, 2 के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा के लिए आंसर की आरआरबी की सभी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर आज शाम 5 बजे उपलब्ध कराई जाएगी।

बाद में आएगी फाइनल आंसर की

वेतन स्तर 5,3,2 के लिए आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 उत्तर कुंजी 2022 केवल अनंतिम होगी, यानी जो उम्मीदवार किसी सवाल के लिए आपत्ति उठाएंगे, उस पर बोर्ड विचार करेगा और यदि आपत्ति सही होगी और बोर्ड आंसर की में बदलाव करेगा और फिर से आंसर की जारी करेगा, जो कि फाइनल आंसर की होगी।

Read More - इस दिन जारी होगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट

अगली खबर