RRB NTPC Final Answer Key 2021: इंतज़ार खत्म! आरआरबी एनटीपीसी CBT 1 फाइनल आंसर-की जल्द होगी जारी, यहां करें चेक

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Jan 10, 2022 | 12:00 IST

RRB NTPC Final Answer Key 2021 date: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) जल्द ही एनटीपीसी सीबीटी1 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर सकता है। बता दें रिजल्ट 15 जनवरी तक जारी होने जा रहे हैं, उम्मीदवार  rrbcdg.gov.in पर जाकर देख सकेंगे परिणाम...

rrb ntpc cbt 1 final answer key, rrb ntpc news, rrb ntpc latest news
इसी हफ्ते फाइनल आसंर की आना लगभग तय (i-stock) 
मुख्य बातें
  • आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी1 रिजल्ट आएंगे 15 जनवरी तक
  • इसी हफ्ते जारी की जा सकती है फाइनल आंसर की
  • उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

RRB NTPC Final Answer Key 2021 Pdf: Railway Recruitment Boards (RRBs)  NTPC 2021 CBT 1 exam final answer key rrbcdg.gov.in​ पर जल्द जारी होने वाली है। सीबीटी 1 (cbt1) के लिए आरआरबी एनटीपीसी 2021 आंसर की, प्रश्न पत्र और उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट 16 अगस्त को जारी किए गए थे। उम्मीदवार RRB NTPC 2021 answer key के खिलाफ 23 अगस्त 2021 तक आपत्ति कर सकते थे, इसके बाद फाइनल आंसर की जारी जानी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था, चूंकि अब रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी सीबीटी1 तारीख (rrb ntpc cbt1 date) की घोषणा कर दी है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फाइनल आंसर जारी परिणाम तिथि से पहले जारी की जाएगी।

रेलवे भर्ती बोर्ड (rrb) द्वारा इसी सप्ताह में एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी करने की उम्मीद है। अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड (rrb ntpc answer key download) करने के लिए, उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा। उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत आपत्तियों की समीक्षा के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाती है।

इस तारीख को आएगा रिजल्ट

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC CBT1 Exam Result 15 जनवरी तक जारी करेगा। चूंकि रिजल्ट में महज पांच दिनों का समय बचा है, और परिणाम से पहले आंसर की जारी की जाती है, तो आप उम्मीद कर सकते हैं कि एनटीपीसी सीबीटी1 परीक्षा (rrb ntpc cbt1 exam) की फाइनल आंसर की आज से लेकन अगले एक दो दिनों में कभी भी जारी हो सकती है।

How to download RRB NTPC 2021 Answer Key?

  • आरआरबी की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाएं (आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in यह है)
  • आरआरबी एनटीपीसी उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें, यह लिंक आपको होमपेज पर ही मिल जाएगा। (जारी होने के बाद)
  • लिंक पर क्लिक करने पर लॉगिन पेज खुलेगा, यहां यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें
  • उम्मीदवारों को तीन टैब मिलेंगे: परीक्षा की जानकारी, उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया और आपत्ति ट्रैकर
  • जरूरत के अनुसार टैब का चुनाव करें

इसलिए सात चरणों में हुई थी परीक्षा

आरआरबी एनटीपीसी 2021 (सीईएन 01/2019) सीबीटी 1 का आयोजन 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक किया गया था। इस परीक्षा के लिए लगभग 1.20 करोड़ उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा में इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने की वजह से ही परीक्षा को सात चरणों में आयोजित किया गया था। 

अगली खबर