RSMSSB Stenographer Result 2018: स्‍टेनोग्राफर परीक्षा परिणाम जारी, इस डायरेक्‍ट लिंक से करें डाउनलोड

RSMSSB Stenographer Result 2018: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड RSMSSB ने स्‍टेनोग्राफर परीक्षा परिणाम 2018 आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

RSMSSB Stenographer Result 2018
RSMSSB Stenographer Result 2018 
मुख्य बातें
  • दो चरणों में आयोजित हुई थी परीक्षा
  • डायरेक्‍ट लिंक से भी रिजल्‍ट कर सकते हैं डाउनलोड
  • पीडीएफ फॉरमेट में है परिणाम

RSMSSB Stenographer Result 2018: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड RSMSSB ने आशुलिपिक यानि स्‍टेनोग्राफर परीक्षा परिणाम 2018 घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार आशुलिपिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्‍ट RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए उन्‍हें कुछ जरूरी डिटेल्‍स भरकर लॉगइन करना होगा। 

स्टेनोग्राफर पदों की भर्ती के लिए आयोजित की गई द्वितीय चरण की परीक्षा 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2021 और 11 से 13 जनवरी, 2022 को हुई थी। परीक्षा परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। वे डायरेक्‍ट एक्टिवेटेड लिंक पर क्लिक करके भी अपना परिणाम देख सकते हैं।

रिजल्‍ट डाउनलोड करने का तरीका 

  • स्‍टेनोग्राफर परीक्षा परिणाम देखने के लिए RSMSSB की आधिकारिक साइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को RSMSSB स्टेनोग्राफर रिजल्ट 2018 लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अपने रोल नंबर की जांच कर सकते हैं।
  • सभी जानकारियां सही पाए जाने पर फाइल डाउनलोड करें और भविष्‍य के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Direct link to check RSMSSB Stenographer Result 2018

दस्‍तावेज सत्‍यापन प्रक्रिया में होंगे शामिल 
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में क्‍वालिफाई करेंगे, उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होगा। दस्तावेज सत्यापन की तारीख और समय के बारे में बोर्ड की ओर से जल्‍द ही अपडेट जारी किया जाएगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। 

इन पदों के लिए होगी भर्ती 
इस भर्ती अभियान के तहत स्टेनोग्राफर के 1085 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें से 52 रिक्तियां टीएसपी क्षेत्र के लिए हैं और 1033 गैर टीएसपी क्षेत्र के लिए हैं। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा एवं दस्‍तावेज सत्‍यापन प्रक्रिया पर निर्भर होगी। 

अगली खबर