lok sabha recruitment 2021: भारत की संसद (लोकसभा) ने कंसल्टेंट/ प्रोफेशनल्स के पदों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया है। ऐसे सभी आवेदक जिन्होंने विज्ञापन संख्या 02/2021 के तहत कंसल्टेंट/ प्रोफेशनल्स के पदों के लिए आवेदन किया था, वे संसद की आधिकारिक वेबसाइट loksabha.nic.in से इंटरव्यू शिड्यूल चेक कर सकते हैं।
lok sabha recruitment 2021 : भारत की संसद (लोकसभा) ने विज्ञापन संख्या 02/2021 दिनांक 07.07.2021 के खिलाफ एचआर मैनेजर, डिजिटल हेड सहित विभिन्न पदों के लिए स्थान के साथ-साथ साक्षात्कार की डिटेल अपलोड कर दी है। भारत की संसद (लोकसभा) ने विभिन्न पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों की सूची भी अपलोड कर दी है। लिस्ट देखने के लिए भारत की संसद (लोक सभा) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
ऐसे सभी आवेदक, जिन्होंने विज्ञापन संख्या 02/2021 के खिलाफ विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया है, वे ध्यान दें कि 27-31 अगस्त 2021 से आयोजित होने वाले साक्षात्कार के लिए उन्हें चौथी मंजिल, तालकटोरा स्टेडियम एनेक्सी, पार्क लेन, नई दिल्ली-110001 पर उपस्थिति होना होगा। जबकि 01-06 सितंबर 2021 को होने वाले साक्षात्कार के लिए उन्हें 21-23, महादेव रोड, नई दिल्ली-110001 पर पहुंचना होगा।
lok sabha recruitment 2021 Notification: नोटिकिफेशन ऐसे देखें
जो आवेदक साक्षात्कार में भाग लेने वाले हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें, ताकि साक्षात्कार का समय, दिन व अन्य जरूरी जानकारी को लेकर भ्रम न रहे।
इन दस्तावेजों का लाना न भूलें
साक्षात्कार के लिए आयु प्रमाण पत्र सहित अन्य मूल दस्तावेज जैसे शैक्षणिक संबंधित, अनुभव संबंधित व इनकी फोटोकॉपी ले जाना न भूलें। इसके अलावा उन्हें आरटी-पीसीआर रिपोर्ट (जो कि 72 घंटे से ज्यादा पुरानी न हो) भी लानी होगी, क्योंकि इसके बिना साक्षात्कार कक्ष में अनुमती नहीं मिलेगी।