Schools Re-Open: आंशिक रूप से खुलने लगे स्कूल, आपके राज्य में कब खुलेंगे स्कूल 

गृह मंत्रालय की ओर से जारी मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गत आठ सितंबर को कहा कि स्कूलों में केवल 50 प्रतिशत टीचिंग/नॉन टीचिंग स्टाफ की इजाजत होगी।

Schools And PU Colleges re-open From September 21 But coditions apply
राज्यों में आंशिक रूप से खुलने लगे स्कूल।  |  तस्वीर साभार: PTI

नई दिल्ली : देश में कोरोना संकट के बीच 21 सितंबर से स्कूल खुलने लगे हैं। कर्नाटक में आज से स्कूल और प्रि-यूनिवर्सिटी कॉलेज खुलेंगे लेकिन यहां अभी पढ़ाई नहीं होगी। सोमवार से अनलॉक का चौथा चरण शुरू हुआ है। ऐसे में कुछ राज्यों ने आंशिक रूप से अपने यहां स्कूल खोलने की अनुमति दी है। स्कूल खोलने की इजाजत देने वाले राज्यों में असम, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और कर्नाटक शामिल हैं। ज्यादातर राज्यों ने अपने यहां कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल खोलने का फैसला टाल दिया है। दिल्ली में और गुजरात सरकार पहले ही स्कूल बंद रखने की घोषणा कर चुके हैं। 

बता दें कि अनलॉक-4 में स्कूलों को 21 सितंबर से आंशिक रप से खोलने की छूट दी गई है। गृह मंत्रालय की गाइडलाइन में कहा गया है कि कक्षा नौ से 12 तक के छात्र कम समय में मार्गदर्शन के लिए अध्यापकों से मुलाकात कर सकते हैं लेकिन इसके लिए अभिभावकों की मंजूरी अनिवार्य होगी। यह छूट कंटेनमेंट जोन के लिए नहीं है।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गत आठ सितंबर को कहा कि स्कूलों में केवल 50 प्रतिशत टीचिंग/नॉन टीचिंग स्टाफ की इजाजत होगी। छात्रों के लिए अटेंडेंस अनिवार्य नहीं होगा। स्कूलों में सोशल डिस्टैंसिंग एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाएगा। इस दौरान स्कूलों में स्पोर्ट्स या अन्य गतिविधियां नहीं की जाएंगी। 

स्कूल खोलने पर राज्यों का क्या है रुख़

दिल्‍ली : सरकार ने साफ किया है कि स्‍कूल नहीं खोले जाएंगे।

महाराष्‍ट्र : कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍य में 30 सितंबर तक स्‍कूल बंद हैं।

उत्‍तर प्रदेश :  स्कूल खोले जाने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। 

छत्‍तीसगढ़ : रायपुर समेत 6 शहरों में लॉकडाउन है। बाकी जगह स्‍कूल खुलने की संभावना कम ही है।

राजस्‍थान : स्‍कूल खुल रहे हैं लेकिन कई प्राइवेट स्‍कूल बंद ही रहेंगे।

गुजरात : राज्‍य सरकार ने दिवाली तक स्‍कूल बंद रखने का फैसला किया है।

मध्‍य प्रदेश : आंशिक रूप से स्‍कूल खुलेंगे। क्‍लासेज नहीं लगेंगी।

बिहार : राज्‍य सरकार की तरफ से स्‍पष्‍ट निर्देश नहीं। संभावना है कि विधानसभा चुनाव और छठ पूजा के बाद स्‍कूल खुलेंगे।

झारखंड : राज्‍य सरकार के आदेशानुसार, 30 सितंबर तक स्‍कूल बंद हैं।

पश्चिम बंगााल : बढ़ते कोरोना केसेज की वजह से स्‍कूल अभी बंद रखे गए हैं

केरल : अक्‍टूबर तक स्‍कूल बंद रखने की योजना है।

अगली खबर