SSC CGL, CHSL 2022 Exam Date: एसएससी ने जारी की सीजीएल और सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा की तारीख, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

SSC CGL, CHSL 2022 Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तर और संयुक्त उच्चतर माध्यमिक परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। ये आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध है।

SSC CGL, CHSL 2022 Exam Date
SSC CGL, CHSL 2022 Exam Date 
मुख्य बातें
  • एसएससी CGL, CHSL परीक्षा की तारीख हुई जारी
  • जल्‍द ही जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड
  • क्षेत्रीय वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

SSC CGL, CHSL 2022 Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तर और संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर 2021 की टियर 1 परीक्षा तारीख की घोषणा 09 मार्च 2022 को कर दी है। सूचना के अनुसार एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल से 21 अप्रैल 2022 तक किया जाएगा। जबकि SSC CHSL टियर 1 परीक्षा 25 मई से 10 जून 2022 तक आयोजित की जाएगी। उम्‍मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 

परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को जल्‍द  ही एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड एसएससी एनआर, एसआर, डब्ल्यूआर, ईआर, केकेआर, एनडब्ल्यूआर, एमपीआर, एनईआर क्षेत्रों की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। एसएससी प्रवेश पत्र आवेदन विवरण या व्यक्तिगत विवरण का उपयोग करके डाउनलोड किया जा सकता है।

जानें कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
एसएससी सीजीएल परीक्षा के एडमिट कार्ड मार्च के अंतिम सप्ताह से अप्रैल 2022 के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, समय और स्थान आदि का विवरण दिया होगा। एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड मई 2022 के महीने में आने की उम्मीद है। उम्मीदवार एसएससी क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। 

Direct link to check ssc exam schedule 2022

क्‍या होगा परीक्षा पैटर्न
एसएससी एग्‍जाम में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्‍येक सवाल 2 अंक का होगा। इसमें माइनेस मार्किंग की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी। ऐसे में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटे जाएंगे। 

अगली खबर