SSC CGL 2022 Exam 2022: आज जारी होगा SSC CGL का नोटिफिकेशन, एक क्लिक पर देखें आवेदन संबंधी संपूर्ण जानकारी

SSC CGL 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) आज यानी 17 सितंबर 2022 को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) का नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। आवेदन संबंधी अधिक जानकारी आप यहां प्राप्त कर सकते हैं।

ssc cgl 2022,ssc cgl 2022 notification,cgl 2022,ssc cgl notification 2022
एसएससी सीजीएल 2022 नोटिफिकेशन 
मुख्य बातें
  • चार चरणों में आयोजित की जाएगी एसएससी सीजीएल की परीक्षा।
  • टियर-1 और टियर-2 सीबीटी मोड पर आधारित।
  • नीचे दिए इस लिंक पर कर सकेंगे आवेदन।

SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल के नोटिफिकेशन का इंतजार अब खत्म हो गया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) आज यानी 17 सितंबर 2022 को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) का नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है। आयोग ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी थी। अधिसूचना जारी होते ही अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर निर्धारित समयानुसार अपना आवेदन कर सकेंगे। आयोग द्वारा जारी परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक, एसएससी सीजीएल टियर-1 की परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित की जाएगी। ध्यान रहे टियर-1 की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड आधारित होगी।

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से केंद्र सरकार विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में ग्रुप बी व ग्रुप सी के स्तरीय पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें असिस्टेंट ऑडिट ऑपिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव, असिस्टेंट इनफोर्समेंट, सीबीआई इंस्पेक्टर, सीबीआई सब इंस्पेक्टर ऑफिसर आदि पद शामिल हैं। यहां आप शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Read More - अधिकारियों की बैठक जारी, किसी भी वक्त जारी हो सकता है रीट का रिजल्ट

शैक्षणिक योग्यता

बता दें एसएससी सीजीएल की परीक्षा के अधिकांश पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। वहीं कुछ पदों के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में मैथ्य व सांख्यिकी के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। पिछले आंकड़ो पर नजर डालें तो कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है, वहीं कुछ पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को एज रिलेक्सेशन के आधार पर छूट दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

यहां चयन प्रक्रिया टियर-1, टियर-2, टियर-3 और टियर-4 की परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है।  टियर-1 परीक्षा सीबीटी मोड पर आयोजित की जाती है। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए टियर-2 की परीक्षा आयोजित की जाती है। ध्यान रहे टियर-1 और टियर-2 कंप्यूटर बेस्ड यानी सीबीटी मोड पर आयोजित की जाती है। वहीं टियर-3 डिस्क्रिप्टिव होत है, जबकि टियर-4 स्किल टेस्ट यानी डाटा एंट्री टेस्ट होता है। यहां देखें टियर 1, टियर 2, टियर 3 और टियर 4 परीक्षा का पैटर्न देख सकते हैं।

इस दिन जारी होंगे सीयूईटी पीजी के परिणाम, एनटीए ने की आधिकारिक घोषणा

परीक्षा पैटर्न

एसएससी सीजीएल टियर 1 में कुल 2022 मार्क्स के 100 प्रश्न पछे जाते हैं, प्रत्येक प्रश्न 2 मार्क्स का होता है। पेपर कुल चार खंडों जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन में विभाजित होता है। प्रत्येक सेक्शन में 25-25 मार्क्स के 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। ध्यान रहे यहां निगेटिव मार्किंग होती है। प्रत्येक गलत उत्तर के 0.5 मार्क्स काटे जाते हैं। वहीं टियर 2 की परीक्षा भी सीबीटी मोड पर आयोजित की जाती है। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए डिस्क्रिप्टिव पेपर आयोजित होता है। इसके बाद स्किल टेस्ट देना अनिवार्य होता है।

अगली खबर