SSC CGL के पदों पर कितनी मिलेगी सैलरी, जानें भत्ते से लेकर सब कुछ

SSC CGL Post and Salary: कर्मचारी चयन आयोग ने 32 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। जिनके लिए विभिन्न नियुक्तियां की जाएंगी। टियर-2 परीक्षा 28 और 29 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी।

SSC CGL Exam
एसएससी सीजीएल के टियर-1 के परिणाम 11 दिसंबर को आ सकते हैं। 
मुख्य बातें
  • SSC CGL परीक्षा-2020 टियर-1 का परिणाम 11 दिसंबर, 2021 को जारी हो सकता है।
  • X कैटेगरी  के शहरों में 24 फीसदी, Y कैटेगरी के शहरों में 16 फीसदी, Z कैटेगरी के शहरों में 8 फीसदी HRA दिया जाएगा।
  • SSC CGL 2020 में Pay Level-4 से Pay Level-8 का वेतनमान दिया जाएगा।

SSC CGL 2020: एसएससी सीजीएल परीक्षा-2020 टियर-1 का परिणाम 11 दिसंबर, 2021 को जारी हो सकता है। वहीं कर्मचारी चयन आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार  टियर-2 परीक्षा 28 और 29 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी। जबकि एसएससी सीजीएल टियर-3 परीक्षा 6 फरवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी। एसएससी के नेटिफिकेशन के अनुसार इस बार कुल 32 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इन पदों पर नियुक्त वाले व्यक्ति को कितनी सैलरी मिलेगी।

इन पदों के लिए निकली है वैकेंसी

कर्ममचारी चयन आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार  विभिन्न विभागों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेट, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सुपरिटेंडेट, डिविजन अकाउंटेट, जूनियर सांख्यिकी ऑफिसर, ऑडिटर, अकाउंटेंट, टैक्स असिस्टेंट आदि पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

कितनी मिलेगी सैलरी

नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर Pay Level-8 के तहत आएंगे। जिसमें वेतनमान 47600 रुपये से 151100 रुपये होगा। इसी तरह असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर आदि Pay Level-7 के तहत आएंगे। उनका वेतनमान 44900 रुपये से 142400 रुपये होगा। असिस्टेंट सुपरिटेंडेट, डिविजन अकाउंटेट, जूनियर सांख्यिकी ऑफिसर आदि  Pay Level-6 के तहत आएंगे। उनका वेतनमान 35400 से 112400 रुपये  होगा।ऑडिटर, अकाउंटेंट Pay Level-5 के तहत आएंगे और उनका वेतनमान 29200 रुपये से   92300 रुपये होगा। टैक्स असिस्टेंट और सीनियर सेक्रेटिएट असिस्टेंट Pay Level-4 के तहत आएंगे और उनका वेतनमान 25500 से 81100 रुपये होगा।

एचआरए कैलकुलेशन

एचआरए की राशि शहरों के आधार पर तय होगी। इसके तहत तीन कैटेगरी है। X कैटेगरी  के शहरों में 24 फीसदी, Y कैटेगरी के शहरों में 16 फीसदी, Z कैटेगरी के शहरों में 8 फीसदी एचआरए दिया जाएगा। इसके अलावा यात्रा भत्ता और महंगाई भत्ता मिलता है।

4 चरण में होती है परीक्षा

एसएससी सीजीएल की परीक्षा चार चरणों में होती है। और उम्मीदवार को सभी चरण को क्वॉलिफाई करना जरूरी होता है। टियर-1 और टियर 2 परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में आयोजित की जाती है। जबकि बाकी दो चरणों की परीक्षा  Descriptive Paper और Skill Test ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है। 

अगली खबर