SSC CGL Tier 1 Admit Card 2022 Date, SSC CGL Admit Card 2022: एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (Combined Graduate Level) 10+2 टियर 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड कभी भी जारी किया जा सकता है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। फिलहाल आयोग ने एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने का लिंक एक्टिवेट कर दिया है।
SSC CGL Tier 1 Exam 2022: कब होगी परीक्षा?
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 1 दिसंबर से 13 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी। आमतौर पर परीक्षा के 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। ऐसे में नवंबर के अंत तक एडमिट कार्ड जारी होने की पूरी संभावना है। अपडेट आते ही अभ्यर्थियों को सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा। साथ ही एडमिट कार्ड की डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।
SSC CGL Exam Pattern: ऐसे होगी परीक्षा
सीजीएल टियर-1 परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे और प्रत्येक सवाल 2 अंकों का होगा। इन सवालों को हल करने के लिए एक घंटे का समय मिलेगा और गलत जवाब पर 0.50 अंको की नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। अभ्यर्थी टियर 1 परीक्षा के लिए इन स्टेप्स में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Sarkari Naukri 2022: मध्य प्रदेश में 12वीं पास के लिए नौकरी का शानदार मौका, एक्साइज कांस्टेबल के कई पद खाली
How to download SSC CGL Tier 1 Exam Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड
SSC CGL Recruitment 2022: इतने पदों पर भर्ती
एसएससी सीजीएल परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में 20,000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 17 सितंबर से 14 अक्टूबर तक आवेदन मांगे गए थे। टीयर 1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही टियर 2 परीक्षा में बैठने के योग होंगे। एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।