SSC CGL Tier 2 Admit card Released: एसएससी सीजीएल टियर-2 एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। कर्चमाचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रजेुएट लेवल टियर-2 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। चटियर-1 की परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, SSC CGL Tier 2 की परीक्षा 8 अगस्त से 10 अगस्त 2022 तक आयोजित की जाएगी। वहीं इसमें चयनित उम्मीदवारों के लिए टियर 3 की परीक्षा 21 अगस्त 2022 को निर्धारित है। यहां सफल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के पदों पर किया जाएगा। टियर-1 का रिजल्ट 4 जुलाई को जारी किया गया था, इसमें 1 लाख 50 अभ्यर्थियों को टियर-2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माधयम से नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
Read More:आज हो सकती है जारी, जानिए कितनी जा सकती है कटऑफ?
SSC CGL Tier 2 Admit card, ऐसे करें डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर 772 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी, देखें पूरा डिटेल
ध्यान रहे बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही अपने साथ आधार कार्ड की फोटोकॉपी और एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ले जाना ना भूलें। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। यदि आपके नाम या फोटोग्राफ में कोई श्रुटि है तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवाएं।