SSC CGL Tier II Final Answer Key 2020: जारी हो गई एसएससी सीजीएल टियर II फाइनल आंसर की

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated May 06, 2022 | 07:08 IST

SSC CGL Tier II Final Answer Key 2020 Released: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर II अंतिम उत्तर कुंजी 2020 जारी की है। उम्मीदवार अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं...

ssc cgl tier 2 exam 2022 final answer key
जारी हो गई एसएससी सीजीएल टियर II फाइनल आंसर की 
मुख्य बातें
  • एसएससी सीजीएल टियर II अंतिम उत्तर कुंजी 2020 जारी कर दी गई है।
  • उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक कर सकते हैं।
  • 6 जून, 2022 तक देखी जा सकेगी फाइनल आंसर की

SSC CGL Tier II Final Answer Key 2020 Out: Staff Selection Commission Combined Graduate Level Tier II Final Answer Key 2020 जारी कर दी गई है। यह आंसर की 5 मई को ssc.nic.in पर जारी की गई है। उम्मीदवार इस साइट पर जाकर या यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर II अंतिम उत्तर कुंजी 2020 चेक कर सकते हैं।

कर्मचारी चयन आयोग ने 26 अप्रैल 2022 को संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (टियर- II), 2022 का परिणाम घोषित किया था, इसी परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के साथ फाइनल आंसर की आयोग की वेबसाइट पर 05 मई 2022 को अपलोड की गई है।

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके अंतिम उत्तर कुंजी के साथ अपने संबंधित प्रश्न पत्र का प्रिंट आउट ले सकते हैं। यह सुविधा उम्मीदवारों के लिए 05.05.2022 (04:00 अपराह्न) से 04.06.2022 (04:00 अपराह्न) तक उपलब्ध होगी।

SSC CGL Tier II Final Answer Key 2020 - ऐसे करें चेक

  • एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं
  • होम पेज पर 5 मई की तारीख के नोटिफिकेशन में देखें, इस नाम का टेक्स्ट दिखाई देगा - Combined Graduate Level Examination (Tier-II) 2020: Uploading of Final Answer Keys along with Question Paper(s)
  • इस लिंक पर क्लिक करें, पीडीएफ खुल जाएगी।
  • इस पीडीएफ में सबसे नीचे फाइनल आंसर की के लिए लिंक दिया गया है।
  • इसे देखने के लिए लॉगिन विवरण (रोल नंबर और पासवर्ड) दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

Direct link to download SSC CGL Tier II Final Answer Key 2020

आयोग द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2020 का टियर- II 28 जनवरी, 29 जनवरी और 2 फरवरी को पूरे देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया था।

अगली खबर