SSC CHSL Final Result 2019: एसएससी ने सीएचएसएल का फाइनल रिजल्‍ट किया जारी, ऐसे करें चेक

एजुकेशन
Updated May 10, 2022 | 20:01 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

SSC CHSL Final Result 2019: एसएससी ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, SSC CHSL 2019 परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है।

SSC CHSL Final Result 2019
SSC CHSL Final Result 2019 

SSC CHSL Final Result 2019: एसएससी ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, SSC CHSL 2019 परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक किया जा सकता है। इससे पहले आयोग की ओर से कौशल परीक्षा का परिणाम फरवरी 2022 को घोषित किया गया था, जिसमें 13,088 उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन में उपस्थित होने के लिए योग्य घोषित किया गया था। 

SSC CHSL फाइनल रिजल्ट 2019 के तहत कुल 4684 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इस प्रक्रिया के माध्‍यम से एलडीसी/जेएसए/जेपीए/पीए/एसए के पदों पर भर्ती की जाएगी। अंतिम चयन सूची 'टियर- I + टियर- II' परीक्षाओं में उम्मीदवारों के प्रदर्शन और दस्तावेज़ सत्यापन के समय उनके द्वारा दिए गए पदों / विभागों की वरीयता के आधार पर तैयार की गई है। जो लोग डीवी राउंड में शामिल हुए थे, वे अब एसएससी सीएचएसएल डीवी रिजल्ट ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें रिजल्‍ट 

  • एसएससी सीएचएसएल फाइनल रिजल्ट 2019 डाउनलोड करने के लिण्‍ एसएससी वेबसाइट (ssc.nic.in) पर जाएं।
  • होम पेज पर 'परिणाम' टैब' सीएचएसएल' सेक्शन में जाएं और '1' के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 
  • संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (10+2) परीक्षा, 2019 (अंतिम परिणाम)  सूची पर क्लिक करें। 
  • एसएससी सीएचएसएल फाइनल रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें। 
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम, श्रेणी, पद, रैंक की जांच करें। 
     

Here is the direct link to check official notice and result

चयनित और गैर-चयनित उम्मीदवारों के विस्तृत अंक 17 मई 2022 को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने पंजीकरण संख्या और पंजीकृत पासवर्ड का उपयोग करके अपने व्यक्तिगत अंकों की जांच कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को परिणाम / अंक टैब पर क्लिक करना होगा। 

अगली खबर