SSC GD Constable Result 2021: जानें कब आएगा एसएससी जीडी कांस्‍टेबल रिजल्‍ट, यहां चेक करें संभावित कट ऑफ और आंसर की से जुड़े अपडेट

एजुकेशन
Updated Jan 31, 2022 | 19:50 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

SSC GD Constable Result date 2021: एसएससी की ओर से जल्‍द ही एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2021 जारी किए जा सकते हैं। चयनित उम्‍मीदवार अगले चरण में शामिल होंगे। अभ्‍यर्थी रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।

SSC GD Constable Result
SSC GD Constable Result  
मुख्य बातें
  • 16 नवंबर से 12 दिसंबर 2021 तक आयोजित हुई थी परीक्षा
  • ऑफलाइन मोड में आयोजित हुए थे एग्‍जाम
  • प्रारंभिक आंसर की भी हुई थी जारी

SSC GD Constable Result date 2021: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जल्‍द ही एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2021 जारी किए जा सकते हैं। रिपोर्टों में इसके 31 जनवरी तक जारी होने का दावा किया गया था, हालांकि आयोग की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। मगर माना जा रहा है कि इसे अगले महीने यानि फरवरी तक जारी किया जा सकता है। परिणाम एएसएसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध होगा। रिजल्‍ट जारी होते ही उम्‍मीदवार अपना स्‍कोर कार्ड चेक कर सकेंगे। 

ऑफलाइन मोड में आयोजित हुई यह परीक्षा 16 नवंबर से 12 दिसंबर 2021 तक चली थी। परीक्षा के बाद, प्रारंभिक उत्तर कुंजी भी जारी की गई थी और उम्मीदवारों को उस पर आपत्तियां उठाने के लिए 31 दिसंबर, 2021 तक का समय दिया गया था। परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार किया जाएगा, लेकिन इसे नतीजे घोषित होने के कुछ दिनों बाद जारी किया जाएगा। उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर चेक कर सकेंगे। 

परिणाम कैसे करें चेक 

  • जीडी कांस्‍टेबल परिणाम 2021 को चेक करने के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
  • "एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2021 परिणाम" लिंक पर क्लिक करें (इसके सक्रिय होने के बाद)
  • चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी 
  • सूची में अपना रोल नंबर ध्यान से देखें
  • इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट ले लें।

Read Also: SSC GD Constable Result 2021 Live Updates

श्रेणीवार जारी होंगे कट ऑफ 

जीडी कांस्‍टेबल परिणाम के तहत सामानय वर्ग के लिए कट ऑफ हाई रहने की संभावना है। इसी तरह अलग अलग श्रेणी के लिए कट ऑफ भिन्‍न होंगे। माना जा रहा है कि सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ लगभग 85-90 अंक हो सकता है। ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) 70-80 अंक, एससी (अनुसूचित जाति) 60-70 अंक, एसटी (अनुसूचित जनजाति) 60-65 अंक और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) 70-73 अंक हो सकता है। उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल का राज्यवार कट ऑफ मार्क्स अपनी क्षेत्रीय वेबसाइट पर देख सकते हैं। 

अगली खबर