Sarkari Naukri Result: जानें कब जारी होंगे SSC MTS, CTET, UPTET, CBSE Exams रिजल्ट? यहां करें चेक

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Feb 28, 2022 | 15:59 IST

SSC MTS, CTET, Cbse Term 1, UPTET 2021-2022 Date and Time: क्या आपको पता है इस समय कई बड़ी परीक्षाओं के रिजल्ट्स आने वाले हैं। इन एजुकेशनल रिजल्ट्स में सीटेट रिजल्ट, यूपीटेट रिजल्ट, एसएससी एमटीएस टियर1 परिणाम व शिक्षा जगत से सीबीएससी टर्म 1 परीक्षा परिणाम शामिल है। यह परिणाम कभी भी किसी भी समय जारी हो सकते हैं...

sarkari naukri, sarkari result 2022, sarkari naukri result, ctet result, uptet result
जानें कब जारी होंगे SSC MTS, CTET, UPTET, CBSE Exams रिजल्ट? (i-stock)) 
मुख्य बातें
  • आने वाले बड़ी परीक्षाओं के रिजल्ट की जानकारी देखें
  • एसएससी एमटीएस, सीबीएसई, यूपीटेट व सीटेट रिजल्ट की है यहां जानकारी
  • रिजल्ट डेट, समय, वेबसाइट व अन्य विवरण करें चेक

SSC MTS, CTET, UPTET, Cbse Term 1 Result 2021-2022: हम सभी जानते हैं सीटेट रिजल्ट, यूपीटेट रिजल्ट, एसएससी एमटीएस टियर1 परिणाम व और भी कई रिजल्ट्स आने वाले हैं। हम यहां आपको इन परिणाम से जुड़ी जानकारी, देखने का तरीका व संभावित तिथि की जानकारी दे रहे हैं।

1) सीटीईटी रिजल्ट 2022 कब आएगा
Central Board of Secondary Education, CBSE Central Teacher Eligibility Test, CTET Exam Result 2021-22 आज यानी 28 फरवरी, 2022 को घोषित किए जाने की संभावना है। इस परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर, 2021 से 21 जनवरी, 2022 तक किया गया था, जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था। उम्मीदवार सीटीईटी दिसंबर के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर देख सकेंगे।

सीटीईटी परिणाम 2021: ऐसे करें चेक

  • सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • अब CTET December 2021 Result पर क्लि​क करें
  • अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें
  • सबमिट पर क्लिक करें आपका सीटीईटी 2021 परिणाम देखें

2) यूपीटीईटी रिजल्ट कब आएगा

UP Basic Education Board Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) 2022 जल्द ही जारी किया जाएगा, हालांकि सटीक तारीख व समय की जानकारी नहीं है, लेकिन यूपीटीईटी रिजल्ट 25 फरवरी को जारी किए जाने की आधिकारिक जानकारी आई थी। माना जा रहा है कि यूपी में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए रिजल्ट को देर से जारी करने का फैसला लिया गया है।

यूपीटीईटी रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार updeled.gov.in पर जाएं
  • यहां बाएं तरफ UPTET result link दिख जाएगा,​ जिस पर क्लिक करने से नया पेज खुलेगा
  • अब निम्नलिखित विवरण दर्ज करें-
    • पंजीकरण संख्या
    • पासवर्ड
    • स्क्रीन पर दिखाई देने वाला कैप्चा कोड
  • लॉगिन बटन पर क्लिक करें

3) एसएससी एमटीएस रिजल्ट कब आएगा

Staff Selection Commission Multi-Tasking Staff, SSC MTS 2021 Tier 1 Result जल्द ही संभवत: आज शाम तक जारी किया जा सकता है। कर्मचारी चयन आयोग ने रिजल्ट घोषित करने के लिए 28 फरवरी का दिन निश्चित किया था, लेकिन समय की जानकारी नहीं दी है, यानी कभी भी एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा 2021 के परिणाम जारी किए जा सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार ssc.nic.in से पीडीएफ डाउनलोड व चेक कर सकेंगे। सफल उम्मीदवारों को एसएससी मल्टी-टास्किंग स्टाफ एमटीएस टियर 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

एसएससी मल्टी-टास्किंग स्टाफ टियर1 रिजल्ट कैसे देखें

  • एसएससी एमटीएस टियर 1 2021 रिजल्ट ऐसे करें चेक
  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट -ssc.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर, “Multi-Tasking Staff Examination, 2021 – Declaration of result for Tier 1” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • एक पीडीएफ खुलेगी, यहां अपना रोल नंबर खोजें
  • पीडीएफ डाउनलोड करें व प्रिंट ले लें

4) सीबीएसई रिजल्ट कब आएगा

Central Board of Secondary Education, CBSE Result 2022 Term 1 examinations रिजल्ट्स कभी भी जारी किए जा सकते हैं। परीक्षा आयोजित हुए काफी समय हो चुका है, यह परीक्षाएं नवंबर से दिसंबर 2021 में संपन्न हो चुकी हैं, इसके अलावा टर्म 2 का भी आयोजन होने वाला है, ऐसे में रिजल्ट जारी करने की संभावना तेज बनी हुई है। एक्स्पर्ट्स की मानें, तो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इसी सप्ताह टर्म 1 बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है सीबीएसई रिजल्ट कब आएगा

सीबीएसई टर्म1 रिजल्ट ऐसे देखें

  • आधिकारिक वेबसाइट - cbseresults.nic.in पर जाएं
  • अब CBSE 10th Term 1 Result 2022' or 'CBSE 12th Result 2022' पर जाएं
  • अपना रोल नंबर और जन्म तिथि फीड-इन करें और विवरण जमा करें
  • सबमिट करने के बाद, कक्षा 10 और 12 के परिणाम स्क्रीन पर आ जाएंगे

इन सभी रिजल्ट्स से जुड़ी जानकारी व डायरेक्ट लिंक इस पेज पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

अगली खबर