TBSE Madhyamik Result 2020: त्रिपुरा बोर्ड की 10वीं के नतीजे tripuraresults.nic.in पर घोषित

Tripura Board: त्रिपुरा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट tripuraresults.nic.in पर जारी कर दिया है। जानिए इस पास कितना रहा पासिंग परसेंटेज और कौन रहे टॉपर्स-

TBSE Madhyamik Result 2020 Class 10th Result available on tbse.in, tripuraresults.nic.in
TBSE Result: 10वीं के नतीजे tripuraresults.nic.in पर घोषित 

TBSE class 10th result 2020:  त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (TBSE) ने अपनी 10वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं।  परिणाम आज यानि शुक्रवार सुबह ठीक 9 बजे घोषित किए गए हैं। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर tripuraresults.nic.in और tripura.nic.in पर इन नतीजों को देख सकते हैं। इस बार इस परीक्षा में 40,000 से अधिक छात्र शामिल हुए थे।

ये हैं टॉपर्स
अगरतला में नेताजी सुभाष विद्यानिकेतन के दिपयब देबनाथ ने 97.6 प्रतिशत के साथ परीक्षा में टॉप किया है। वहीं मेघा शर्मा, त्रिशाश्री दीवान और अभिराज पॉल ने 97.4 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। परीक्षा के लिए कुल 48,994 छात्र उपस्थित हुए जिनमें से 22,836 छात्र और 26,158 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इस साल कुल पास प्रतिशत 69.49% है। 

कोरोना वायरस महामारी के बाद सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द हुई थी जिसके बाद त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( TBSE) ने भी दसवीं की शेष बची परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ के मुताबिक त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कुछ ही दिनों में इन परीक्षाओं के मूल्यांकन प्रक्रिया के बारे में फैसला लेगा। 

schooleducation.tripura.gov.in tripura.nic.in (Now Available) 
tbse.in tripuraresults.nic.in (Now Available) 
examresults.net exametc.com

ऐसे करें चैक

  1. सबसे पहले TBSE की आधिकारिक साइट tripuraresults.nic.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर उपलब्ध त्रिपुरा TBSE मध्यमिक परिणाम 2020 लिंक पर क्लिक करें।
  3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रोल नंबर संख्या दर्ज करनी होगी और सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  4. उसके बाद आपके अंक स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।
  5. मार्क्स चैक करने के बाद आप आगे की आवश्यकता के लिए पृष्ठ डाउनलोड करें।

2019 में दसवीं के परिणाम 8 जून 2019 को घोषित हुए थे तब कुल पास प्रतिशत 65 फीसदी रहा था। राज्य के 53 स्कूलों ने 100 प्रतिशत पास प्रतिशत हासिल किया था जबकि 34 स्कूलों का रिजल्ट जीरो फीसदी रहा था। तब कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 47,596 छात्र उपस्थित हुए थे।

अगली खबर