IAS के ये घुमावदार सवाल, जिन्हें समझने में ही लगता है सबसे ज्यादा वक्त

IAS Interview Trick Question: आईएएस की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए खुद को तार्किक तरीके से ही नहीं, बल्कि ट्रिकी तरीके से भी तैयारी करनी होगी।

आईएएस के सवाल, IAS Interview Ke Sawal
आईएएस के सवाल, IAS Interview Ke Sawal  |  तस्वीर साभार: Representative Image
मुख्य बातें
  • इंटरव्यू में इन ट्रिकी क्वेश्चन्स की भी करें तैयारी
  • माथा चकरा देने वाले प्रश्नों से चेक होती है बौद्धिक क्षमता
  • कई बार प्रश्नों में ही छुपा होता जवाब भी

आईएएस की परीक्षा देश की सबसे लंबी और कठिन परीक्षाओं में से एक है। तीन चरणों में होने वाली ये परीक्षा की स्तरों पर प्रतियोगियों के बौद्धिक और तार्किक क्षमता की जांच करती हैं। वैसे तो दो लिखित परीक्षा भी कम कठिन नहीं होती, लेकिन इस परीक्षा का सबसे तगड़ा पार्ट इंटरव्यू ही होता है। कई बार परीक्षार्थी इंटरव्यू लेवल तक आ कर भी अपनी छोटी सी चूक के कारण सलेक्ट नहीं हो पाते। खास बात ये है कि इस इंटरव्यू में केवल सामान्य ज्ञान या सब्जेक्ट से रिलेटेड क्वेश्चन ही नहीं पूछे जाते, बल्कि कई बार ऐसे प्रश्न भी पूछे जाते हैं, जिसका कोई आधार नहीं होता या उस प्रश्न में ही उसका जवाब छुपा होता है। ये ट्रिकी क्वेश्चन कई बार दिमाग को चकरा देते हैं और इन्हें समझने में ही सबसे ज्यादा वक्त लग जाता है।

जानें, आईएएस के सिर चकरा देने वाले ये सवाल

प्रश्न - ऐसा कौन सा महीना है, जिसमें 28 दिन होते हैं?
उत्तर- सभी महीनों में 28 दिन होते ही हैं।

प्रश्न - अगर एक दीवार 20 लोग 4 दिन में बना रहे हैं, तो उसी दीवार को पांच लोग कितने दिन में बनाएंगे?
उत्तर-  दीवार को पहले ही 20 लोग बना चुके हैं!

प्रश्न - 100 में से 10 को कितनी बार घटाया जा सकता है?
उत्तर- 100 में से 10 को एक बार ही घटाया जा सकता है, क्योंकि उसके बाद हम 90, 80, 70 आदि से ही 10 को घटा सकते हैं।

प्रश्न - एक व्यक्ति दिन भर सोता रहता हैं, लेकिन वह अपने सारे काम कर लेता है, कैसे?

उत्तर- वह व्यक्ति अपने सारे काम रात में करता है।

प्रश्न -  2 + 2 = 5 कब होगा?
उत्तर- जब आप क्वेश्चन गलत कर देंगे।

प्रश्न - पानी क्यों पीते हैं?
उत्तर- क्योंकि हम पानी को खा नहीं सकते।

तो आईएएस बनने के लिए इस तरह के प्रश्नों को इंटरव्यू में सुनने के लिए भी रहें तैयार।

अगली खबर