TS Inter Result 2020: तेलंगाना बोर्ड का  रिजल्ट जारी, कहां और कैसे करें चेक

TS Inter Result 2020: तेलंगाना स्टेट बोर्ट इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। tsbie.cgg.gov.in पर नतीजे देखे जा सकते हैं।

TS Inter Result 2020
TS Inter Result 2020 (तेलंगाना स्टेट बोर्ट इंटरमीडिएट परीक्षा) 
मुख्य बातें
  • तेलंगाना स्टेट बोर्ट इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी
  • बोर्ड की वेबसाईट tsbie.cgg.gov.in पर चेक किया जा सकता है
  • तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन 11वीं व 12वीं के इंटरमीडिएट एग्जाम (इंटर सेकेंड ईयर) आयोजित करता है

नई दिल्ली: तेलंगाना स्टेट बोर्ट इंटरमीडिएट परीक्षा का फर्स्ट और सेकेंड वर्ष का परिणाम जारी हो गए हैं।  रिजल्ट को बोर्ड की वेबसाईट tsbie.cgg.gov.in पर चेक किया जा सकता है। 

गौर हो कि तेलंगाना राज्य बोर्ड दो हिस्सों में विभाजित है। तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन दसवीं की परीक्षा आयोजित करता है। जबकि तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन 11वीं व 12वीं के इंटरमीडिएट एग्जाम (इंटर सेकेंड ईयर) आयोजित करता है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाएं।
  2. यहां ts Intermediate 1st & 2nd year Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद नया पेज खुलेगा, जहां विद्यार्थियों को अपनी डिटेल्स भरनी होगी।
  4. इसके बाद विद्यार्थियों का रिजल्ट खुल जाएगा।
  5. इसके अलावा स्टूडेंट्स manabadi.co.in, schools9.com, examresults.net और bie.telangana.gov.in वेबसाईट पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

क्या है Passing Criteria, Pass Percentage
परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 फीसदी अंक चाहिए। जो आवश्यक अंक प्राप्त करने में असफल होते हैं, वे Supplementary Examinations या IPASE में दोबारा परीक्षा दे सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद तेलंगाना बोर्ड Supplementary Exam का शेड्यूल जारी करेगा।

लॉकडाउन के चलते रिजल्ट में हुई देरी
बोर्ड ने 18 मई को इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष के लिए भूगोल पेपर- II और आधुनिक भाषा- पेपर II आयोजित किया था। ये पेपर पहले 23 मार्च को होने थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से इनको स्थगित कर दिया गया था। 

अगली खबर