UGC NET 2021 Result, Answer Key: जानें'कब जारी होंगे यूजीसी नेट परीक्षा के रिजल्ट और आंसर-की

UGC NET Result, Answer Key 2021: पिछले महीने दिसंबर में हुई UGC NET परीक्षा की आंसर की और रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। यहां जानें कि रिजल्ट कैसे देखा जा सकता है।

ugc net 2021
यूजीसी नेट 2021 रिजल्ट 

UGC NET Result, Answer Key 2021: यूजीसी नेट 2021 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा केंद्रीय अनुदान आयोग (UGC) की तरफ से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है। सहायक प्रोफेसर और रिसर्च फेलोशिप प्रोग्राम के पद के लिए उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होना होता है।

एनटीए ऑनलाइन मोड के माध्यम से यूजीसी नेट परिणाम 2021 घोषित करेगा। 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 को होने वाली परीक्षा को कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। बाद में परीक्षा 24, 27 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई।

दिसंबर और जून 2021 चक्र के लिए स्थगित परीक्षा का रिजल्ट जनवरी 2022 में घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार अपना रोल नंबर, आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके अपना परिणाम देख सकेंगे। परिणाम घोषित होने के बाद सभी उम्मीदवारों के अंक वेबसाइट (ugcnet.nta.nic.in) पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

UGC नेट आसंर की 2021

UGC NET परीक्षा के सफल समापन के बाद 55 नेट विषय की आसंर की जारी की जाएगी। यूजीसी नेट की आंसरी की इसी महीने में जारी की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए OMR शीट/आंसर की को चुनौती देने की सुविधा होगी। प्रत्येक प्रश्न को चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपए जमा करने होंगे। यदि अथॉरिटी द्वारा चुनौती स्वीकार की जाती है, तो शुल्क वापस कर दिया जाएगा।

UGC NET Answer Key 2021-22: बढ़ते संक्रमण के बीच-जानिए NTA कब जारी कर सकता है 3 फेज वाली आंसर की

यूजीसी नेट रिजल्ट 2021 ऐसे देखें

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं 
  2. स्क्रीन पर नया रिजल्ट पेज खुलेगा
  3. अपना रोल नंबर, आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
  4. आपका रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में दिखाई देगा
  5. इसे डाउनलोड करें और आगे की प्रक्रिया के लिए परिणाम का प्रिंटआउट लें

UGC NET Cut-Off, Result 2021: यूजीसी नेट परीक्षा का कितना जा सकता है कट-ऑफ, जानें सब्जेक्ट वाइज 

अगली खबर