UGC NET 2021: दूसरे चरण की परीक्षा की डेट जारी, ugcnet.nta.nic.in पर चेक करें शेड्यूल

UGC Net Phase 2 Schedule Announced: विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने यूजीसी नेट 2020-2021 के दूसरे चरण की परीक्षा की डेट जारी कर दी है। जानिए कब से कब तक हैं एग्जाम...

UGC NET 2021 Phase 2 Exam
UGC NET 2021 Phase 2 Exam 
मुख्य बातें
  • यूजीसी नेट ने दूसरे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया है।
  • दूसरे चरण की परीक्षा 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।
  • कोविड 19 महामारी के कारण ये परीक्षा लगातार स्थगित हो रही थी।

UGC Net Phase 2 Exam Schedule: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 की चरण 2 परीक्षा की डेट्स जारी कर दी है। ये परीक्षा 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 

यूजीसी हर साल दिसंबर और जून दो चरण में परीक्षा आयोजित करता है। कोविड 19 महामारी के कारण दिसबंर 2020 और जून 2021 की परीक्षा को विलय कर दिया था। इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने भी सहमति दे दी है। चरण 1 की परीक्षा 20 नवंबर, 21 नवंबर, 22 नवंबर, 24 नवंबर, 25 नवंबर, 26 नवंबर, 29 नवंबर, 30 नवंबर से लेकर पांच दिसंबर की कंप्यूटर आधारित टेस्ट हुआ था।  

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
यूजीसी नेट की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि तीन घंटा यानी 180 मिनट होगी। वहीं, पेपर I और पेपर 2 के बीच कोई ब्रेक नहीं दिया जाएगा। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें। 

दो से 17 मई तक होने वाली थी परीक्षा
यूजीसी नेट परीक्षा 2 मई से 17 मई 2021 के बीच होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। इसके बाद  यह परीक्षा 6-8 अक्टूबर को होनी थी। 

केंद्र सरकार ने एक बार फिर डेट्स को आगे बढ़ाकर 17 से 25 अक्टूबर तक रीशेड्यूल कर दिया था।  हालांकि, एक ही डेट में कई दूसरे एग्जाम के क्लैश होने के कारण इसे दिसंबर में आयोजित किया जा रहा है। 

अगली खबर