UPSC IFS 2020 : यूपीएससी ने जारी किया भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए इंटरव्यू शिड्यूल, यहां देखें पूरी डिटेल

UPSC IFS 2020 : यूपीएससी ने भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए इंटरव्यू शिड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार upsc.gov.in जाकर शिड्यूल चेक कर सकते हैं। आयोग 18 अक्टूबर 2021 से Personality Test का आयोजन करने जा रहा है।

upsc interview list, upsc interview list 2020, upsc ifs notification 2021, upsc indian foreign service notification 2021
UPSC IFS 2020 : आईएफएस 2020 के लिए इंटरव्यू शिड्यूल जारी (i-stock) 
मुख्य बातें
  • यूपीएससी ने भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए इंटरव्यू शिड्यूल जारी कर दिया है।
  • आयोग 18 अक्टूबर 2021 से Personality Test का आयोजन करेगा।
  • उम्मीदवार संबंधित अन्य जानकारी के लिए upsc.gov.in पर जा सकते हैं।

UPSC IFS Interview Schedule 2020-21: Union Public Service Commission (UPSC) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम यानी इंटरव्यू शिड्यूल जारी कर दिया है। आयोग 18 अक्टूबर 2021 से Personality Test का आयोजन करेगा।

वह उम्मीदवार जो भारतीय वन सेवा मेन्स परीक्षा 2020 में उत्तीर्ण हुए हैं, वे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से या नीचे दिए गए लिंक से UPSC IFS Interview Schedule 2020-21 डाउनलोड कर सकते हैं।

वेबसाइट से ऐसे देखें UPSC IFS Interview Schedule

  1. उम्मीदवार upsc.gov.in पर जाएं।
  2. यहां होमपेज पर Whats New पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद Interview Schedule: Indian Forest Service (Main) Examination, 2020 पर क्लिक करें।
  4. अब आप पीडीएफ आइकन पर क्लिक करें।
  5. आधिकारिक पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी।

Direct Link for UPSC IFS Interview Schedule

उम्मीदवार अपने रोल नंबर के अनुसार इंटरव्यू शिड्यूल चेक कर सकते हैं। इससे पहले संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 22 जून 2021 को आईएफएस मेन्स रिजल्ट 2021 जारी किया था।

मेन्स परिणाम के अनुसार, भारतीय वन सेवा परीक्षा-2020 (ग्रुप 'ए') में चयन के लिए व्यक्तित्व परीक्षण के लिए कुल 222 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। मेन्स परीक्षा 28 फरवरी से 7 मार्च 2021 तक आयोजित की गई थी।

बता दें, भारतीय वन सेवा (IFS) केंद्र सरकार की तीन अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है। यूपीएससी हर साल वन सेवा में अधिकारियों की भर्ती के लिए भारतीय वन सेवा परीक्षा आयोजित करता है।

अगली खबर