UP 69000 शिक्षक भर्ती मेरिट लिस्‍ट: जिला आवंटन के लिए लिस्‍ट atrexam.upsdc.gov.in पर जारी

जिला आवंटन के लिए UP 69000 सहायक शिक्षक मेरिट लिस्‍ट सोमवार को देर रात रिलीज हुई। यह लिस्‍ट आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in, upbasiceduboard.gov.in पर उपलब्‍ध होगी। काउंसलिंग 3 जून से शुरू होगी।

UP 69000 Teacher recruitment merit list
UP 69000 शिक्षक भर्ती मेरिट लिस्‍ट 
मुख्य बातें
  • जिला आवंटन के लिए यूपी 69000 सहायक टीचर मेरिट लिस्‍ट हुई जारी
  • यह लिस्‍ट आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर उपलब्‍ध होगी
  • जिला आवंटित होने के बाद अभ्यर्थियों में खुशी की लहर

उत्‍तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन काउंसिल  ने जिला आवंटन के लिए यूपी 69000 सहायक शिक्षक मेरिट लिस्‍ट रिलीज कर दी है। यह लिस्‍ट आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर उपलब्‍ध होगी। परिषद ने लिस्‍ट रिलीज करने के आधिकारिक समय की घोषणा नहीं की थी। 

69000 पदों को भरने के लिए यूपी शिक्षक पदों के लिए काउंसलिंग 3 जून से शुरू होगी और 6 जून 2020 को खत्‍म होगी। 17 मई को जारी नोटिस में बताया गया था कि जिला आवंटन के लिस्‍ट 31 मई को जारी होगी, लेकिन 26 मई से 28 मई, 2020 तक मोबाइल नंबर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में विस्तार के कारण, लिस्‍ट जारी करने में देरी हुई। काउंसलिंग राउंड में शामिल होने वाले उम्‍मीदवारों को 3-6 जून 2020 के बीच नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

परिषद ने नतीजे की घोषणा 12 मई को की थी और रिजल्‍ट लिंग 14 मई 2020 को एक्टिवेट की थी। नियुक्ति की प्रक्रिया 18 मई 2020 को शुरू हुई और करीब 1.46 लाख उम्‍मीदवारों ने परीक्षा पास की। इस साल सामान्य उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 65% था जो कुल 150 में से 97 अंक है। कुल 36,614 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है।

अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 90 अंकों की कटौती थी जो कि 60% है, जो 24,308 उम्मीदवार परीक्षा पास कर रहे हैं। ओबीसी के 84,868 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है और 270 एसटी उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। परिषद ने तय किया था कि 27 मई से 31 मई, 2020 तक ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद सूची जारी की जाएगी।

अधिक संबंधित जानकारी के लिए, उम्मीदवार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

अगली खबर