UP B.Ed JEE 2021 Topper List: यूपी बीएड का रिजल्ट जारी, लखनऊ के आशु राणा ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर लिस्‍ट

UP B.Ed JEE Result 2021: यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2021 वेबसाइड lkouniv.ac.in पर जारी कर दिया गया है। लखनऊ के आशु राणा ने इस परीक्षा में टॉप किया है।

UP B.Ed JEE Result 2021, up bed jee result date, up bed jee 2021
UP B.Ed JEE Result Toppers List 
मुख्य बातें
  • यूपी बीएड जेईई 2021 का रिजल्ट लखनऊ यूनिवर्सिटी ने किया जारी
  • 6 अगस्त को आयोजित की गई थी यूपी बीएड जेईई 2021 परीक्षा
  • आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in से यूपी बीएड जेईई 2021 चेक किया जा सकता है

UP B.Ed JEE Result 2021: UP B.Ed JEE Result 2021: यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2021 वेबसाइड lkouniv.ac.in पर जारी कर दिया गया है। लखनऊ के आशु राणा ने इस परीक्षा में टॉप किया है। जिन छात्रों ने यह परीक्षा (UP B.Ed JEE Exam 2021) दिया था, वे lkouniv.ac.in पर ऑनलाइन परिणाम देख सकते हैं।

टॉप 10 की बात करें पहले नंबर पर 340 नंबर के साथ आशु राणा, दूसरे नंबर पर 338 नंबरों के साथ एजाज अहमद, तीसरे नंबर पर अजय गौर, चौथे नंबर पर सक्षम पाटेरिया, पांचवे नंबर पर अजय कुमार मिश्रा, छठवें नंबर पर उमेश कुमार, सातवें नंबर पर युवराज सिंह, आठवें नंबर पर शिवम चतुर्वेदी, नौंवे नंबर पर दिवेश कुमार पटेल और 10वें नंबर पर राघवेंद्र सिंह हैं। 

टॉप 10 में महिला नहीं 

टॉप 10 में एक भी महिला को जगह नहीं मिली है। टॉप 5 महिला अभ्‍यर्थियों की बात करें तो 328 नंबर के साथ झांसी की भावना मिश्रा पहले, उन्‍नाव की प्रज्ञा गुप्‍ता दूसरे, गाजियाबाद की कृतिका गुप्‍ता तीसरे, सहारनपुर की अनमोल चौधरी चौथे और बुलंदशहर की निधि बंसल पांचवे नंबर पर हैं। इस परीक्षा में कुल 591305 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें से 533457 ने परीक्षा दी। 

UP BED JEE Topper List Here: 

बता दें, UP B.Ed JEE Exam 2021 का आयोजन 6 अगस्त को दो पालियों 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक में किया गया था। इस परीक्षा में जो भी छात्र पास होंगे वे आगे काउंसलिंग राउंड में जा सकेंगे।

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, बी.एड प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग 1 सितंबर, 2021 से शुरू होगी। उम्मीद के मुताबिक 6 राउंड की काउंसलिंग होगी।

अगली खबर