UP BED Counselling 2022 Release Date: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BED Exam 2022) के लिए परिणाम 5 अगस्त 2022 को जारी किए जा चुके हैं। महात्मा ज्योति बाई फुले विश्वविद्यालय एमजेपीआरयू बरेली ने ऑफलाइन मोड में यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा (UP BED Entrance Exam 2022) 6 जुलाई 2022 को आयोजित की थी। अब सभी उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा दी है वह यूपी बीएड काउंसलिंग शेड्यूल 2022 (UP BED Counselling 2022 Schedule) जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।
उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी बीएड काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in या upbed2022.in पर जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही एक बार पूरा शेड्यूल जारी हो जाने के बाद यूपी बीएड काउंसलिंग 2022 का सीधा लिंक यहां पर भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
कब जारी होगा शेड्यूल?
उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी बीएड 2022 के लिए काउंसलिंग अब जल्द ही शुरू हो जाएगी। फिलहाल काउंसलिंग का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है और इसे जारी करने की डेट और समय को लेकर भी कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि शेड्यूल 12 या 13 अगस्त 2022 तक जारी कर दिया जाएगा।
Read More- जारी हो गया एसएससी सीजीएल टियर 3 एडमिट कार्ड, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
जारी हो चुका है रिजल्ट
यूपी बीएड की प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई 2022 को आयोजित की जा चुकी है। इसके साथ ही अब परीक्षा के परिणाम सभी उम्मीदवारों के लिए 5 अगस्त को ही घोषित कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह यूपी बीएड काउंसलिंग से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट व टाइम्स नाउ नवभारत पर नजर बनाए रखें।
Read More- जारी हो गई एसएससी सीपीओ 2022 अधिसूचना, यहां से करें चेक व अप्लाई
उम्मीदवारों को बता दें कि UP Bed प्रवेश परीक्षा के लिए सभी उम्मीदवारों को 2 पेपर देने जरूरी थे। इन परीक्षाओं में उम्मीदवारों से ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे। साथ ही दोनों परीक्षा में 100-100 सवाल भी पूछे गए और प्रत्येक सवाल के लिए उम्मीदवारों को 2 नंबर मिले हैं। दोनों परीक्षा कुल मिलाकर 400 नंबरों की थी। वहीं प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर की नेगेटिव मार्किंग भी की गई है।