यूपी बोर्ड र‍िजल्‍ट 2020 10वीं : लड़क‍ियों ने फ‍िर मारी बाजी, 96.67 प्रत‍िशत के साथ बागपत से र‍िया जैन टॉपर

यूपी बोर्ड 10वीं के र‍िजल्‍ट 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज (यूपी बोर्ड) 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार लड़क‍ियों का उत्‍तीर्ण प्रतिशत लड़कों से 7.41 ज्‍यादा है।

UP Board 2020 10th 10vi high school result topper pass percentage ki jaankari
UP Board 2020 के 10वीं के रिजल्ट जारी, देखें यहां  

यूपी बोर्ड र‍िजल्‍ट 2020 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं यानी हाई स्‍कूल के नतीजे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.upmsp.edu.in और www.upmsp.nic.in पर जारी कर दिए हैं। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि लड़क‍ियों का उत्‍तीर्ण प्रतिशत इस बार भी लड़कों से ज्‍यादा रहा है। वहीं बागपत की र‍िया जैन ने 96.67 प्रत‍िशत नंबरों के साथ टॉप क‍िया है।

यूपी बोर्ड र‍िजल्‍ट 2020 pass pratishat (Pass Percentage)

यूपी बोर्ड र‍िजल्‍ट 2020 में लड़क‍ियों का पास पर्सेंटेज लड़कों से 7.41 ज्‍यादा है। लड़क‍ियों का पास प्रतिशत जहां 89.88 रहा। वहीं करीब 87 प्रतिशत लड़के इस परीक्षा में पास हुए हैं। साल 2020 में यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 3 मार्च के बीच हुई थीं। बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कम से 33 फीसदी मार्क्स लाना अनिवार्य है। अगर इससे कम नंबर आते हैं तो फिर परीक्षार्थियों को एक और मौका बोर्ड की तरफ से दिया जाता है और उन्हें कंपार्टमेंट की परीक्षा देनी होती है। आप भी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं जिसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

UP Board Result 2020 10th 12th Updates- यहां चैक करें अपना रिजल्ट

UP Board 10th Result 2020 on upresults.nic.in UP Board 12th Result 2020 on upresults.nic.in
UP Board Results 12th on upmsp.edu.in  UP Board Results 10th on upmsp.edu.in 

upresults.nic.in और upmsp.nic.in पर र‍िजल्‍ट

बोर्ड की ओर से नतीजे आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.nic.in पर घोष‍ित क‍िए गए हैं। इसके बाद आपको अपनी क्लास यानी 10 को चुनना है और फिर रिजल्ट के बटन को दबाना है।  रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर वहां पर भरना होगा।

जानें यूपी बोर्ड की हाई स्‍कूल के नतीजों के बारे में

हाईस्कूल यानी 10वीं की परीक्षा में इस साल 30 लाख 24 हजार 632 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण करवाया था। इनमें से 1662334 छात्र व 1362298 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं। कोरोना वायरस की वजह से लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन का कार्य 12 मई से शुरू हुआ था और कुल 281 मूल्यांकन केंद्र निर्धारित किए गए थे। जिस वजह से नतीजे घोषित करने में समय लगा।

अगली खबर